- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- मध्यप्रदेश की सबसे...
मध्यप्रदेश की सबसे विवादित अनूपपुर विधानसभा सीट पर जानें कहा बनाये गए पोलिंग बूथ....
मध्यप्रदेश की सबसे विवादित अनूपपुर विधानसभा सीट पर जानें कहा बनाये गए पोलिंग बूथ….
अनूपपुर। मध्यप्रदेश की सियासत में अनूपपुर जिला भी उन उपचुनाव में शामिल हैं जहाँ चुनाव होने हैं। कोविड 19 संक्रमण के बीच प्रदेश में कराए जा रहे २८ जिलों में उपचुनाव में अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए सम्पन्न होने वाले उपचुनाव के मतदान में अब ३१ मतदान केन्द्रों पर सहायक पोलिंग बूथ बनाया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में मतदान केंद्रों की कुल संख्या पूर्ववत की भांति 220 ही रहेगी।
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण में सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे मतदान केंद्र जहां मतदाताओं की संख्या 1030 से अधिक है, वहां मतदान केंद्र परिसर में सहायक मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं। मतदान केंद्रो की कुल संख्या में परिवर्तन नहीं होगा।
MP: पुलिस पर धारदार हथियार से हमला कर भाग निकला आरोपी
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त सेक्टर अधिकारियों को सहायक मतदान केंद्रों में आयोग के निर्देशानुसार समस्त आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने कहा कि अगर किसी मतदान केंद्र में कोई कमी है तो उसकी पूर्ति 8 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से हो जानी चाहिए। सहायक मतदान केंद्र के संदर्भ में सम्बंधित मतदान केंद्र क्षेत्र के मतदाताओं को अवगत कराकर जागरूक किया जाए।
विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के मतदान केंद्र 22-डोंगराटोला, 33-सकरा, 60-केल्होरी, 37-धिरौल, 40-चकेठी, 88-ताराडाड़, मतदान केंद्र 83 एवं 84 अनूपपुर, मतदान केंद्र 70 एवं 71 सामतपुर, 96-पिपरिया, 94-कांसा, 68-बरबसपुर, 107-पसला, 168-हरद, 169-छोहरी, 123-देवरी, मतदान केंद्र 146, 152 एवं 155 पसान, 163- जमुना, 179-महुदा, 183-अमगवाँ, 186- क्योंटार, मतदान केंद्र 193, 195 एवं 196 जैतहरी, मतदान केंद्र 200 एवं 201 सिवनी, 207-पड़रिया तथा 218-पपरौड़ी में सहायक मतदान केंद्र रहेंगे।