अनूपपुर

दहेज के लिये बहू को बेघर कर दिया, थाने पहुंचा मामला : ANOOPPUR NEWS

News Desk
27 March 2021 3:22 PM IST
दहेज के लिये बहू को बेघर कर दिया, थाने पहुंचा मामला : ANOOPPUR NEWS
x
अनूपपुर। ससुराल वालों ने अपनी ही बहू को बोलेरो गाड़ी और नकदी न लाने पर मारपीट करते हुए बेघर कर दिया। मामले की शिकायत पीड़िता द्वारा भालूमाड़ा थाने में दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी में दयाराम यादव निवासी ग्राम देवगवां थाना भालूमाड़ा अपनी बेटी की शादी बड़े ही धूमधाम व रीति रिवाज से 7 मई 2020 को राम नरेश यादव पिता लखन यादव निवासी बल बहरा थाना जैतहरी के साथ की थी।शादी में लड़की के पिता ने अपने हैसियत वा सामाजिक रूप से जितना बन पड़ा उतना दहेज भी अपनी बेटी को दिया था।

अनूपपुर। ससुराल वालों ने अपनी ही बहू को बोलेरो गाड़ी और नकदी न लाने पर मारपीट करते हुए बेघर कर दिया। मामले की शिकायत पीड़िता द्वारा भालूमाड़ा थाने में दर्ज कराई गई है। प्राप्त जानकारी में दयाराम यादव निवासी ग्राम देवगवां थाना भालूमाड़ा अपनी बेटी की शादी बड़े ही धूमधाम व रीति रिवाज से 7 मई 2020 को राम नरेश यादव पिता लखन यादव निवासी बल बहरा थाना जैतहरी के साथ की थी।शादी में लड़की के पिता ने अपने हैसियत वा सामाजिक रूप से जितना बन पड़ा उतना दहेज भी अपनी बेटी को दिया था।

बताया गया है कि शादी के बेटी जब ससुराल गई तो कुछ दिन तक तो ठीक-ठाक रहा लेकिन इसके बाद बेटी को ससुराल वालों ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता का कहना है कि पति राम नरेश यादवए ससुर लखन यादवए सास गीता उर्फ मुन्नाी उस पर दो लाख नकद एवं बोलेरो गाड़ी लाने के लिए लगातार दबाव बनाते रहे हैं और आए दिन उसके साथ मारपीट गाली.गलौज कर शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करते थे। यहां तक कि ससुराल वाले पीड़िता को यह भी धमकी दी है कि यदि तुम अपने घर से बोलेरो गाड़ी और दो लाख रुपए नहीं लाओगे तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगे।

कई महीने से पीड़िता मायके में रह रही

बताया गया है कि मई 2020 को ससुराल वालों ने पीड़िता के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया तब पीड़िता ने अपने पिता को फोन करके बुलाई और पिता के साथ मायके ग्राम देवगवां आ गई और घटना की सारी बात अपने स्वजनों को बताई इसके बाद भी सामाज का ध्यान रखते हुए पीड़िता इस इंतजार में थी कि शायद उसके ससुराल के लोग मान जाएंगे और उसे लेने आएंगे लेकिन समय गुजरने के बाद भी जब उसके ससुराल वाले उसे लेने नहीं आए । पीड़िता द्वारा 26 मार्च को थाना भालूमाड़ा में अपने पिता के साथ पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर भालूमाड़ा पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Next Story