अनूपपुर

अनूपपुर के स्वास्थ्य विभाग में करोड़ो के टेंडरिंग घोटाले की जांच शुरू, EoW रीवा की टीम ने मारा छापा

Rewa Riyasat News
5 Aug 2021 3:08 PM IST
अनूपपुर के स्वास्थ्य विभाग में करोड़ो के टेंडरिंग घोटाले की जांच शुरू, EoW रीवा की टीम ने मारा छापा
x
अनूपपुर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चिकित्सा सामग्री की खरीदी करने के लिये 7 करोड़ रूपये का टेंडर जारी किया गया था।

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेंडर में किये गये घोटाले की जांच शुरू हो गई है। EoW रीवा की टीम अनूपपुर CMHO कार्यालय पहुंची और घोटाले से सम्बंधित दस्तावेजों को तलब किया है।

7 करोड़ का है घोटाला

EoW के अधिकारियों की माने तो अनूपपुर स्वास्थ्य विभाग (Anuppur Health Department) के द्वारा चिकित्सा सामग्री की खरीदी करने के लिये 7 करोड़ रूपये का टेंडर जारी किया गया था।अधिकारियों की माने तो अपने से जुड़े लोगो को लाभ पहुचाने के लिये टेंडर प्रक्रिया में जमकर गड़बड़ी की गई थी।

उक्त घोटाले की शिकायत नवम्बर 2020 में ईओडब्ल्यू के मुख्यालय भोपाल में की गई थी। मुख्यालय के निर्देश पर रीवा की टीम चिकित्सा सामग्री के टेंडरिंग एवं खरीदी मामले की जांच कर रही है।

कार्यालय में खलबली

ईओडब्ल्यू रीवा की टीम जैसे ही अनूपपुर की सीएमएचओं कार्यालय पहुची तो कार्यालय में मौजूद सीएमएचओं डॉक्टर बीडी सोनवानी सहित कार्यालय स्टाफ में खलबली मच गई।

Next Story