- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- अनूपपुर से गुजरने वाली...
अनूपपुर
अनूपपुर से गुजरने वाली 30 ट्रेन रद्द, देखें लिस्ट...
Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
7 Jan 2024 2:19 PM IST
x
प्री-एनआई और एनआई कार्य के चलते प्रभावित हुई ट्रेनें, देखें स्थिति
Cancelled Train List: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SEC Railway) के बिलासपुर मण्डल के अंतर्गत आने वाले अनूपपुर रेलवे स्टेशन से आने जाने वाली 30 ट्रेनों के संचालन को रद्द कर दिया गया है। अनूपपुर स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्री-एनआई और एनआई का कार्य किया जा रहा है इसलिए रेल्वे ने कुछ ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है।
रद्द होने वाली ट्रेनों की लिस्ट
- 10 से 16 जनवरी तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी (08269) चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 10 से 16 जनवरी तक चंदिया रोड से रवाना होने वाली गाडी (08270) चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 10 से 16 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी (08740) बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 10 से 16 जनवरी तक शहडोल से रवाना होने वाली गाडी (08739) शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 11, 13 और 16 जनवरी को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी (05755) चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 11, 13 और 16 जनवरी को अनूपपुर से रवाना होने वाली गाड़ी (05756) अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
- 10, 12 और 15 जनवरी को रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी (11751) रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 11, 13 और 16 जनवरी को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी (11752) चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 8 से 16 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी (18234) बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 9 से 17 जनवरी तक इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी (18233) इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 7 से 16 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी (18236) बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 9 से 18 जनवरी तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी (18235) भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 9 से 16 जनवरी तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी (11265) जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 10 से 17 जनवरी तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी (11266) अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 8 से 16 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी (18247) बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 9 से 17 जनवरी तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी (18248) रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 9 से 15 जनवरी तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी (18257) बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 10 से 16 जनवरी तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी (18258) चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 11 और 15 जनवरी को लखनऊ से रवाना होने वाली गाड़ी (12535) लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 12 और 16 जनवरी को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी (12536) रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 13 जनवरी को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी (20971) उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 14 जनवरी को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी (20972) शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 10 जनवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी (20828) सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 11 जनवरी को जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी (20827) जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 13 जनवरी को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी (22830) शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 16 जनवरी को भुज से रवाना होने वाली गाड़ी (22829) भुज -शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 14 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी (18213) दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 15 जनवरी को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी (18214) अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 10 जनवरी को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाड़ी (22169) रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 11 जनवरी को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी (22170) सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
रास्ते में समाप्त, प्रारम्भ होने वाली गाड़ियां
10 से 16 जनवरी तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी (08750) अम्बिकापुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी। अनुपपुर-शहडोल के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार 10 से 16 जनवरी तक शहडोल से रवाना होने वाली गाड़ी (08749) शहडोल-अम्बिकापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल अनूपपुर से प्रारंभ होगी और शहडोल-अनूपपुर के मध्य रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
- 8 से 14 जनवरी तक बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी (15231) बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटनी–जबलपुर–नैनपुर–बालाघाट के रास्ते चलेगी।
- 9 से 15 जनवरी तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी (15232) गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलेगी।
Next Story