- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- अर्टिका कार से 11 लाख...
अर्टिका कार से 11 लाख का 233 किलो गांजा जब्त : ANUPPUR NEWS
अनूपपुर। पुलिस ने लावारिस हालत में एक अर्टिका गाड़ी से 233 किलो गांजा बरामद किया गया है। जबकि आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अज्ञात व्यक्ति सिल्वर रंग की अर्टिका गाड़ी में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ रास्ते से आने वाले है। सूचना को पुलिस अधीक्षक द्वारा गंभीरता से लेते हुये सूचना की तस्दीक हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक राकेश कुमार बैस के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
बुधवार दोपहर टीम द्वारा मनेंद्रगढ़ से कोतमा आने वाले रास्तों में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। कोतमा थाना से करीब 8 किलोमीटर दूर पथरौड़ी ग्राम के समीप हाईवे के किनारे एक अज्ञात अर्टिकागाड़ी संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। गाड़ी की तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा 233 किलो रखा हुआ मिला जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 11 लाख 65 हजार बताई गई है।
इस मामले में थाना कोतमा में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर 233 किलो गांजा एवं तस्करी में प्रयुक्त अर्टिका गाड़ी जिसकी अनुमानित कीमत 09 लाख रुपये को जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के विरुद्ध की जा रही इस प्रकार की प्रभावी कार्रवाई से गांजे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगेगा।
विंध्य क्षेत्र नशा कारोबार का गढ़ बना, इलेक्ट्रानिक दुकान से गांजा बरामद
विंध्य क्षेत्र गांजा, शराब, कोरेक्स, अफीम जैसे नशीले पदार्थो की तस्करी का गढ़ बन चुका है। यही कारण है कि प्रतिदिन भारी मात्रा में शराब, गांजा पकड़ा जा रहा हैं। रीवा जिले की लौर पुलिस ने रघुनाथगंज स्थित इलेक्ट्रानिक दुकान से गांजा बरामद कर दुकान संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुये न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि रघुनाथ निवासी अखिलेश उर्फ खतरो पिता बृजमोहन गुप्ता 45 वर्ष को गांजा के साथ पकड़ा गया है। मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी अपने दुकान से गांजा की बिक्री करता है। तलासी लिये जाने पर आरोपी की दुकान से बोरी में रखा हुआ गांजा मिला।