सांप खाता हुआ हिरण का वीडियो वायरल! लोग बोले घोर कलयुग

Dear Eating Snake Video: क्या आपने कभी हिरण को सांप खाते देखा है? अब देख लीजिये;

Update: 2023-06-12 12:30 GMT

सांप खाने वाला हिरण का वीडियो: सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो को देखकर लोग भौचक्के रह गए हैं. इस वीडियो में एक हिरण सांप को खा रहा है (Deer Eating Snake Video). अब हिरण को शाकाहारी होती है घास-फूस-पत्ती खाती है सांप खाने का शौक कब से शुरू हो गया? बस यही बात लोगों को आश्चर्यचकित कर रही है. 

कुदरत ने एक फ़ूड साइकल बनाया है जो हमने साइंस की किताब में पढ़ा है मेंढ़क कीड़े खाता है, सांप मेंढक खाता है, चिड़िया सांप खाती है और जब वो मर जाती है और जमीन में गिरती है तो उसे कीड़े खाते हैं. बड़ा सिम्पल फ़ूड चैन है. लेकिन इस हिरण ने पूरा का पूरा जीवनचक्र का सिस्टम बदल डाला। 

Deer Eating Snake Video 

ये वीडियो देखकर आप भी कन्फुज हो गए होंगे कि ये हिरण है या कोई मांसाहारी जानवर! जाहिर है कि इससे पहले आपने या दुनिया ने हिरन जैसे शांत जानवर को सांप खाते नहीं देखा होगा 

सांप खाता हुआ हिरण 

21 सेकेंड के इस वीडियो ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. इस वीडियो को Levandov नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि यही घोर कलयुग है, तो कोई कह रहा है कि वक्त बदल रहा है इसी के साथ  जानवरों की आदतें बदल रही हैं. 


Tags:    

Similar News