ये है दुनिया का सबसे महंगा सिक्का, इसकी कीमत 144,17,95,950 रुपये

दुनिया का सबसे महंगा सिक्का जिसकी कीमत 144,17,95,950 रुपये से भी ज्यादा है.;

facebook
Update: 2022-04-01 06:09 GMT
ये है दुनिया का सबसे महंगा सिक्का, इसकी कीमत 144,17,95,950 रुपये
  • whatsapp icon

नई दिल्‍ली: दुनिया में इन दिनों तेजी से दुर्लभ सिक्को की खरीदी-बिक्री चल रही है. आज हम आपको ऐसे ही एक सिक्के के बारे में बताने जा रहे है जिसकी कीमत करोड़ो में नहीं अरबो में है. दरअसल दुनिया में ऐसे कई लोग है जिन्हे दुर्लभ चीजों के कलेक्शन का शौक होता है. चलिए जानते है इस सिक्के के बारे में...

144,17,95,950 रुपये में हुआ नीलाम 

हम जिस सिक्के की बता कर रहे है वो है1933 का डबल इगल गोल्‍ड कॉइन (1933 Double Eagle gold coin). जानकारी के मुताबिक ये अमेरिकी का कॉइन है. 

पिछले साल हुआ था नीलाम 

जानकारी के मुताबिक इस सिक्के की न्‍यूयार्क में नीलामी हुई थी. इस सिक्के की बोली 144,17,95,950 रुपये ($18.9) पर बन हुई थी. 8 जुलाई, 2021 को यही सिक्‍का 138 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ था. जानकारी के मुताबिक 1933 में बना ये सिक्का सोने का सिक्का है. 

Tags:    

Similar News