Halloween Holiday In USA: यूएसई में हेलोवीन त्योहार की छुट्टी को लेकर अपडेट

facebook
Update: 2023-10-31 09:04 GMT
Holiday

Holiday

  • whatsapp icon

is halloween holiday in usa, is halloween a holiday in usa: दुनियाभर में आज ‘हैलोवीन' का त्यौहार मनाया जा रहा है. माना जा रहा है की 31 अक्टूबर 2023 को आसमान से मृत आत्मा धरती में प्रवेश करती है. इन आत्माओ को डरवाने और वापस भेजने के लिए लोग भूत प्रेत के डरावने कपडे पहनते है. यही नहीं इस रात मृत पूर्वजों की आत्माएं भी घर में प्रवेश करती है. इस दिन सभी लोग पूर्वजो की आत्मा का स्वागत करते है. हैलोवीन का नाम ‘हॉलीडे’ से बना है। इसलिए इस दिन हॉलिडे मनाया जाता है.

हैलोवीन पुराना उत्सव है. यह दुनिया भर में मनाए जाने वाला 2000 पुराने वर्ष का त्योहार है. उत्तरी अमेरिका और कनाडा में ‘हैलोवीन’ सबसे ज्यादा मनाया जाता है.

रीति रिवाज के अनुसार विदेशभर की 65% जनता इस त्यौहार को मानती है. ‘हैलोवीन’ पर स्कूल/कॉलेज और ऑफिस सहित हर चीज़ बंद रहती है. 

Tags:    

Similar News