Aamir Liaquat Hussain Death News: पाकिस्तानी कलाकार और राजनेता आमिर लियाक़त हुसैन की मौत, इनपर Meme बनते थे

Aamir Liaquat Hussain Died: Aamir Liaquat Hussain भारत में भी काफी फेमस थे क्योंकि उनके Meme बनाए जाते थे, भारतीय लोग इनका नाम तो नहीं जाते थे लेकिन इंटेरेंट में Wah Wah Meme Character Died ट्रेंड कर रहा है;

Update: 2022-06-09 09:25 GMT

Aamir Liaquat Hussain Death News: पाकिस्तान के TV आर्टिस्ट और Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) के लॉ मेकर, आमिर लियाकत हुसैन की गुरुवार को अचानक से मौत हो गई, उन्हें बेहोश हालत में कराची के मौजूद उनके घर से अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. 

Aamir Liaquat Hussain Died: आमिर लियाकत हुसैन भारत के सोशल मीडया में काफी फेमस थे, क्योंकि उनके कई मीम्स बनते थे, वह टीवी आर्टिस्ट बनने के बाद PTI पार्टी ज्वाइन कर सांसद बन गए थे, बीते दिनों आमिर लियाकत हुसैन काफी विवादों में रहे क्योंकि उनकी 18 साल की पत्नी ने घरेलु हिंसा के आरोप लगाए थे। आमिर लियाकत अली 49 साल के थे. 

पत्नी ने लगाया था घरेलु हिंसा का आरोप 

Aamir Liaquat Hussain Wife: आमिर लियाकत हुसैन इस समय विवादों में चल रहे थे, क्योंकि उनकी तीसरी पत्नी सैयदा दनियामिर ने उनपर घरलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उन्हें दरिंदा कहा था, इससे पहले दो बीवियों ने इसी लिए उन्हें तलाक दिया था, आमिर लियाकत हुसैन ने सैयदा ने तब शादी की थी जब वो सिर्फ 18 साल की थी और आमिर लियाकत 48 साल के।  

इस विवाद के बाद आमिर लियाकत सोशल मीडिया से दूर हो गए और अब उनकी मौत की खबर सामने  आई है, आमीर लियाकत टीवी में आकर शो भी किया करते थे, जिसमे गालियां देते, कॉमेडी करते नज़र आते थे, पाकिस्तान की राजनीती में आमिर लियाकत का बड़ा कद था. लेकिन भारत में उनके फोटो के Meme बनाए जाते थे 


Aamir Liaquat Hussain Meme: ये मीम आपको ध्यान में होगा, यही आमिर लियाकत हुसैन थे, जो गुरुवार को मर गए. इस मीम को Wah Wah Meme कहा जाता है, अब Wah Wah Meme वाले इस दुनिया से रुखसत हो गए हैं. 

 


Tags:    

Similar News