बदल जाएगा WhatsApp चैटिंग का अंदाज, जानिए क्या है नया फीचर
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
नई दिल्ली: व्हाट्सएप अपने यूजर्स को बेहतर चैट सुविधा प्रदान करने के लिए समय-समय पर नए फीचर प्रदान करता रहता है। अभी व्हाट्सएप पर कई नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। अब रिपोर्ट आई है कि व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए मैसेजिंग का नया तरीका लेकर आ रहा है। व्हाट्सएप इस फीचर को एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज सभी प्लेटफॉर्म पर जारी करने की तैयारी में है।
व्हाट्सएप जल्द ही आपकी चैटिंग को बेहतर करने के लिए स्टीकर फीचर जारी कर सकता है। पिछले कुछ महीनों से कंपनी इस पर काम भी कर रही है। WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सएप पर जल्द ही फेसबुक के स्टीकर का सपोर्ट मिल सकता है।
इससे आपका अनुभव और बेहतर हो सकता है। पहले भी इस तरह की रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं कि व्हाट्सएप पर फेसबुक के स्टीकर का सपोर्ट मिलेगा। लेकिन नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस पर थर्ड पार्टी स्टीकर पैक का भी सपोर्ट भविष्य में मिल सकता है। हालांकि एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सएप ने इस फीचर पर रोक लगा दी है। कई यूजर्स इस फीचर के स्लो काम करने पर शिकायत कर रहे थे।
बता दें कि इस फीचर के लिए एंड्रॉयड यूजर्स को व्हाट्सएप के 2.18.329 वर्जन पर अपग्रेड करना होगा। जबकि आईओएस यूजर्स को 2.18.100 पर अपग्रेड करना होगा। यदि आपने व्हाट्सएप अपग्रेड कर रखा है और फिर भी ये फीचर नहीं मिल रहा तो इसके लिए आपको चैट हिस्ट्री का बैकअप बनाकर उसे रिइंस्टॉल करना होगा।
बता दें कि आईओएस 7 पर ये फीचर नहीं मिलेगा। हाल में रिपोर्ट्स में दावा किय गया था कि व्हाट्सएप सिक्योरिटी फीचर को ध्यान में रखकर अपने यूजर्स के लिए टच आईडी या फेस आईडी का फीचर लेकर आ रहा है। हालांकि ये सभी फीचर कब तक व्हाट्सएप पर आएंगे इसकी कोई जानकारी नहीं है।