जियो का डबल धमाका, पढिये पूरी खबर

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat;

Update: 2021-02-16 05:54 GMT
जियो ने अपने नए 'डबल धमाका ऑफर' की घोषणा की है, जिसमें यूजर्स को चुनिंदा प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पर प्रतिदिन 1.5GB अतिरिक्त डेटा दिया जाएगा। जियो का ये नया ऑफर 12 जून से ही प्रभावी हो गया है और 30 जून तक जारी रहेगा। जियो की ओर से ये नया ऑफर एयरटेल के प्लान के जवाब में उतारा गया है। एयरटेल ने हाल ही में 149 रुपये और 399 रुपये के दो नए प्लान को लॉन्च किया था। हालांकि एयरटेल के नए प्लान्स केवल चुनिंदा ग्राहकों को ही उपलब्ध कराए गए थे। जबकि जियो का प्लान सभी यूजर्स के लिए वैलिड है। जियो डबल धमाका ऑफर में क्या है नया? प्रतिदिन 1.5GB डेटा पैक- 149, 349, 399, 449 रुपये, अब मिलेगा प्रतिदिन 3GB डेटा प्रतिदिन 2GB डेटा पैक- 198, 398, 448, 498 रुपये, अब मिलेगा प्रतिदिन 3.5GB डेटा प्रतिदिन 3GB डेटा पैक- 299 रुपये, अब मिलेगा प्रतिदिन 4.5GB डेटा प्रतिदिन 4GB डेटा पैक- 509 रुपये, अब मिलेगा प्रतिदिन 5.5GB डेटा प्रतिदिन 5GB डेटा पैक- 799 रुपये, अब मिलेगा प्रतिदिन 6.5GB डेटा साथ ही जियो 300 रुपये या उससे ज्यादा के रिचार्ज पर 100 रुपये डिस्काउंट और 300 रुपये से नीचे के प्लान्स पर 20 प्रतिशत डिस्काउंट दे रहा है। हालांकि इसके लिए रिचार्ज मायजियो ऐप से और पेमेंट फोनपे वॉलेट से किया जाना जरूरी है। इन सबके अलावा कंपनी ने 499 रुपये का एक नया प्लान भी लॉन्च किया है। इस पैक की वैलिडिटी 91 दिनों की होगी और इसमें 3.5GB डेटा प्रतिदिन दिया जाएगा।

Similar News