Xiaomi Pad 6 Review In Hindi: शाओमी पैड 6 के स्पेक्स, फीचर्स और कीमत जानें

Xiaomi Pad 6 Price In India: चाइनीज टेक कंपनी Xiaomi ने अपना Xiaomi Pad 6 लॉन्च कर दिया है

Update: 2023-06-13 10:51 GMT

Xiaomi Pad 6 Review In Hindi: चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने अपना लेटेस्ट टैबलेट Xiaomi Pad 6 लॉन्च कर दिया है. आप इसे Best Android Tablet Under 30000 कह सकते हैं क्योंकी Mid Range Tablet होने के बावजूद Xiaomi Pad 6 में फ्लैगशिप वाले फीचर्स और स्पेक्स मिलते हैं. यह टैबलेट Xiaomi Pad 5 का अपग्रेडेड वर्जन है जिसमे पहले से तगड़ा प्रोसेसर और बड़ी बैटरी सहित कई सारी चीज़ें नई मिलती हैं. 

Xiaomi Pad 6 Specifications: 

  • Xiaomi Pad 6 Display: Xiaomi Pad 6 का डिस्प्ले सात तरह के रिफ्रेश रेट 30Hz, 48Hz, 50Hz, 60Hz, 90Hz, 120Hz और 144Hz पर वर्क करता है. इसमें 11 इंच की IPS LED स्क्रीन मिलती है जो 550 निड्स की ब्राइटनेस और 309 ppi की पिक्सेल डेंसिटी देती है 
  • Xiaomi Pad 6 Processor: क्वालकोम स्नेपड्रैगन 870 प्रोसेसर
  • Xiaomi Pad 6 Storage: इस टैबलेट में 6GB RAM  + 128GB, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है 
  • Xiaomi Pad 6 OS & UI:  13 बेस्ड MIUI 14 ऑपरेटिंग
  • Xiaomi Pad 6 Battery: शाओमी पैड 6 में 8840mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जर मिलता है. कंपनी दावा करती है कि यह फोन 100 मिनट में इस टैबलेट को 0 से 100% चार्ज कर सकता है. यह दो दिन का बैटरी बैकअप देता है 

Xiaomi Pad 6 Features 

कनेक्टिविटी के लिए टैबलेट में Wifi 6, WiFi 5, WiFi 4, ब्लूटूथ 5.2 और चार्जिंग के लिए USB टाइप C दिया गया है। 

Xiaomi Pad 6 Camera 

इस टैब में f/2.2 अपर्चर के साथ 13MP का सिंगल रियर कैमरा और 8Mp का फ्रंट कैमरा दिया गया है 

Xiaomi Pad 6 Price In India: इंडिया में इस टैबलेट की कीमत 26,999 रुपए से शुरू होती है जो 28,999 तक जाती है 

Tags:    

Similar News