iPhone की वाट लगाने 7 मार्च को लांच हो रहा Xiaomi 14 Ultra, कीमत और फीचर्स सुन उड़ जायेंगे होश

Xiaomi 14 Ultra: Xiaomi 14 Ultra का इंतजार अब ख़त्म होने जा रहा है. दरअसल ये स्मार्टफोन 7 मार्च को भारत में लांच (Xiaomi 14 Ultra launch date) होने वाला है.;

Update: 2024-03-03 09:54 GMT

Xiaomi 14 Ultra: Xiaomi 14 Ultra का इंतजार अब ख़त्म होने जा रहा है. दरअसल ये स्मार्टफोन 7 मार्च को भारत में लांच (Xiaomi 14 Ultra launch date) होने वाला है. फीचर्स और बैटरी के मामले में ये फोन काफी तगड़ा है. आज के लेख में हम आपको Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताने जा रहे है. 

Xiaomi 14 Ultra Price In India में कितनी होगी

कीमत की बात करें तो Xiaomi 14 Ultra के 16GB RAM, 512GB स्टोरेज की कीमत €1,499 (करीब 134,055 रुपये). इसके अलावा ये भी उम्मीद की जा रही है कि इस फोन को व्हाइट और ब्लैक में उपलब्ध कराया जाएगा.

शाओमी 14 अल्ट्रा के फीचर की जानकारी काफी समय से आ रही थी, और पता चला है कि इस फोन 6.73 इंच का 120Hz AMOLED स्क्रीन मिलती है, और ये HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है.

Xiaomi 14 Ultra के स्पेसिफिकेशंस

Xiaomi 14 Ultra में Nano-tech vegan leather और Xiaomi Shield Glass लगा है. ये 1.38x तक का फ्रेम स्ट्रेंथ देता है. इसमें C8 WQHD+ 6.73-इंच AMOLED डिस्प्ले, 3200 x 1440 रेजोल्यूशन, 522 ppi की पिक्सल डेंसिटी और 1 से 120Hz तक का रिफ्रेश रेट है, जो 3000 nits तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है.



कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन में प्रोफेशनल क्वाड-कैमरा है, जो 12mm से 120mm तक की फोकल लेंथ देता है. इसका मेन कैमरा Æ’/1.63-Æ’/4.0 स्टेपलैस वेरिएबल अपर्चर से लैस है, जो काफी तगड़ा जूम देने का दावा करता है. साथ ही इसमें Leica 75mm का फ्लोटिंग टेलीफोटो, Leica 120mm पेरिस्कोप और Leica 12mm अल्ट्रा-वाइड कैमरा है.

फोटोग्राफी के लिए बेहतर है Xiaomi 14 Ultra

वीडियो कैप्चरिंग खूबियों की बात करें, इसके चारों कैमरा 8K 30fps तक की वीडियोज को शूट कर सकते हैं. वहीं Leica optics और 50MP सेंसर के साथ ये 8K वीडियोज तक रिकॉर्ड करके देता है, जो की काफी शानदार है. इसका मेन कैमरा 4K 120fps के साथ 5x slow-motion इफेक्ट्स तक की वीडियो शूट करता है. Xiaomi 14 Ultra के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 8 Gen 3 है और 5000mAh बैटरी है.


Tags:    

Similar News