Xiomi 12 Lite: 108 मेगापिक्सेल दमदार कैमरे के साथ लांच हुआ शाओमी 12 लाइट, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi 12 Lite Launched: शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन को मिडरेंज की कैटेगरी में उतारा है इस स्मार्टफोन में Snapdragon 778G प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है।;
Xiaomi 12 Lite Specifications In Hindi: हैंडसेट निर्माता कम्पनी शाओमी में ने अपने नए स्मार्टफोन Xiaomi 12 lite को लांच कर दिया है। फ़ोन के फीचर्स को लेकर पिछले कुछ समय में काफी ज्यादा हाइप बनी हुई थी। स्मार्टफोन देखने में काफी ज्यादा ब्यूटीफुल है। स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट के साथ आएगा। आइये जानते हैं Xiaomi 12 Lite के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स;
Xiaomi 12 Lite Specifications:
Xiaomi 12 Lite Display: 6.55 इंच का AMOLED full-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. जो की 120 हर्ट्स की रिफ्रेश रेट के साथ आता है तथा टच सैम्पलिंग रेट 240 हर्ट्ज का दिया गया है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 950 निट्स है।
Xiaomi 12 Lite Camera: ऑप्टिक्स की बात करें तो बैकसाइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे 108 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसमें सैमसंग HM2 सेंसर का प्रयोग किया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावॉइड सेंसर व 2 मेगापिक्सेल का मैक्रोसेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है।
Xiaomi 12 Lite Processor: इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 12 बेस्ड MIUI 13 पर काम करता है.
Xiaomi 12 Lite Battery: 4300mah की बैटरी दी गयी है जो की 67 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
Xiaomi 12 Lite Storage: स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ लांच किया गया है - 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज व 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज।
Xiaomi 12 Lite Colour Variants: फोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, लाइट ग्रीन और लाइट पिंक में लॉन्च किया गया है।
Xiaomi 12 Lite Price: 6 जीबी रैम 128 जीबी इंटरनल - 31,600 रुपये
8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज- 35,600 रुपये
टॉप वेरियंट 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज - 39,600 रुपये