दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट लॉन्च! सफल हुआ तो Elon Musk मंगल ग्रह में इंसानी दुनिया बसा देंगे

World's biggest rocket launch Live: एलन मस्क ने कहा है कामियाबी शायद मिले मगर एक्साइटमेंट की फुल गारंटी है

Update: 2023-04-17 13:58 GMT

World's biggest rocket launch: दुनिया के इतिहास के लिए 19अप्रैल एक यादगार दिन बन जाएगा. इस दिन दुनिया के सबसे अमीर इंसान Elon Musk की कंपनी SpaceX द्वारा बनाया गया दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट लॉन्च होगा . पहले यह लॉन्चिंग भारतीय समयानुसार 17 अप्रैल की शाम 6:50 मिनट में होना था. मगर एन वक़्त पर मिशन को रोक दिया गया. जिसके बाद 48 घंटे का वक़्त मांगा गया. स्पेसएक्स के साउथ टेक्सास में स्टारबेस फैसिलिटी से लॉन्च किया जाएगा। स्टेनलेस स्टील से बने Starship Rocket अगर अपने मिशन में सफल होता है तो यह मानवजाति की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। क्योंकि Elon Musk सालों से इसी मिशन पर काम कर रहे हैं. और वो मिशन है मंगल ग्रह में इंसानी दुनिया स्थापित करना 

Elon Musk का एक ही लक्ष्य है जो है इंसानों को इंटरप्लेनेटरी बना देना,आसान शब्दों में कहें तो एक ग्रह से दूसरे ग्रह तक जाने में सक्षम बना देना। मस्क चाहते हैं कि मंगल ग्रह में इंसानों की कालोनी बनाई जाए, नई मानव सभ्यता का विकास हो और इंसानों को पृथ्वी से मंगल ग्रह आना जाना शुरू हो जाए बिलकुल वैसे ही जैसे हम एक देश से दूसरे देश जाते हैं 

दुनिया का सबसे बड़ा रॉकेट लॉन्च 

SpaceX का Starship Rocket दुनिया का सबसे बड़ा अंतरिक्ष रॉकेट है. यह इतना बड़ा इसी लिए है क्योंकि इसे बहुत दूर तक सफर करना है. यह इतना तेज है कि आपको दुनिया के किसी भी कोने में एक घंटे के अंदर पहुंचा सकता है. 

एलन मस्क ने लॉन्च से पहले ट्वीट कर कहा- Success Maybe, Excitement Guaranteed. यानि सफलता शायद मिले मगर एक्साइटमेंट की गारंटी है. 

Starship एक रियूजेबल रॉकेट है जिसका इस्तेमाल वैसे ही किया जा सकता है जैसे किसी विशाल एयर प्लेन का. इसे एडवांस रेप्टर इंजन को मिलाकर बनाया गया है. 

इसकी ऊंचाई 164 फ़ीट है और डायमीटर 9M/29.5 फ़ीट है. इसकी पेलोड कैपेसिटी 150 टन है. इसे इतना बड़ा इसी लिए बनाया गया है ताकि यह इंसानों के साथ-साथ मंगल ग्रह में जरूरत के अन्य सामान को लोड कर सके 

यह 90 मीनट का मिशन है, टेस्ट फाइल के दौरान लिफ्ट ऑफ़ में 3 मिनट बाद बूस्टर अलग हो जाएंगे और गल्फ ऑफ़ मेक्सिको में लैंड करेगा। यह रॉकेट 150 मील यानी 241.40 किमी से भी ज़्यादा ऊंचाई में जाने के बाद पृथ्वी के चक्कर लगाएगा और फिर हवाई कोस्ट पर स्प्लैशडाउन करेगा। 90 मीनट बाद यह रॉकेट वापस अपनी जगह पर आकर सेट हो जाएगा 

यह न सिर्फ मंगलग्रह बल्कि मून मिशन के आलावा अंतरिक्ष में सेटेलाइट छोड़ने, और पृथ्वी में एक देश से दूसरे देश तक काफी तेजी से कार्गो शिपिंग कर सकेगा। एलन मस्क ने अपने कई दोस्तों से वादा किया है कि वह अपने Starship में बैठाकर उन्हें चाँद की सैर करवाएंगे 


Tags:    

Similar News