iPhone 14 का Satellite Connectivity Feature भारत में काम करेगा?

Will the iPhone 14's Satellite Connectivity Feature work in India: iPhone 14 Satellite Connectivity Feature से लेस है जिसकी मदद से आप बिना नेटवर्क के भी मैसेज कर सकते हैं

Update: 2022-08-27 10:30 GMT

iPhone 14 Satellite Connectivity Feature: एप्पल आईफोन 14 (Apple iPhone 14) 7 सितम्बर को भारत  लॉन्च होने वाला है. इस नए स्मार्टफोन को लेकर iPhone लवर्स काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन फोन में सबसे ज़्यादा एक्साइटेड करने वाला इसका खास फीचर है जिसकी मदद से आप बिना नेटवर्क के मैसेज भेज सकते हैं. iPhone 14 में Satellite Connectivity Feature (सेटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर) है. 

iPhone 14 का Satellite Connectivity Feature आपको उस वक़्त बहुत काम आएगा जब आप किसी ऐसी मुसीबत में फंस जाएंगे जहां नेटवर्क नहीं होगा। Apple अपने iPhone 14  में 'इमरजेंसी मैसेज वाया कॉन्टैक्ट्स' ('Emergency Message Via Contacts') फीचर देने वाली है. जो बिना किसी सेल्युलर नेटवर्क के दूसरे मोबाइल में मैसेज भेजने के लिए तैयार किया गया है. 

ये कैसे काम करता है 

How Satellite Connectivity Feature Works: सेटेलाइट मोबाइल को किसी सिम या नेटवर्क की जरूरत नहीं होती है, यह सीधे अंतरिक्ष में मौजूद सेटेलाइट से जुड़ा होता है। आप किसी भी ऐसे स्थान में हों जहां मोबाइल नेटवर्क ना हो मगर सेटेलाइट फोन से किसी भी परिस्थिति में संपर्क किया जा सकता है. लेकिन इसके लिए हेवी हार्डवेयर की जरूरत होती है. iPhone 14 एक सेटेलाइट मोबाइल तो नहीं है लेकिन कंपनी इसमें ऐसा हार्डवेयर डाल रही है जो इसे Semi-Steatite Smartphone बना देता है. 

क्या ये फीचर भारत में काम करेगा? 

Will the iPhone 14's Satellite Connectivity Feature work in India: भारत में सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित तो नहीं है, लेकिन इसके इस्तेमाल के लिए विशेष परमिशन लेनी पड़ती है. जो सेटेलाइट फोन खरीदते हैं उन्हें दूर संचार विभाग ने NOC लेना पड़ता है. इसके लिए लाइसेंस मिलता है. अगर किसी व्यक्ति के पास बगैर लाइसेंस वाला सेटेलाइट फोन मिलता है तो सरकार उसे जब्त कर लेती है. टूरिस्ट या विज़िटर्स को इसके इस्तेमाल की मंजूरी नहीं मिलती है. 

भारतीय वायरलेस अधिनियम की धारा 6 के  तहत और भारतीय टेलीग्राफी अधिनियम की धारा 20 के तहत भारत में थुरया/ इरिडियम सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल वर्जित है. इसके अवैध इस्तेमाल पर मुकदमा चल सकता है. अब Apple iPhone 14 का यह फीचर भारत में काम करेगा या नहीं इसके लिए कंपनी को सरकार से अनुमति लेनी होगी। 

Tags:    

Similar News