क्या 4G मोबाइल में 5G चलेगा, 5G यूज करने के लिए नया सिम और मोबाइल लेना पड़ेगा? 5G से जुड़े 10 सवालों के जवाब जानें

Does 5G Work In 4G Mobile: 5G इंटरनेट यूज करने के लिए क्या नया सिम खरीदना होगा? क्या 5G इंटरनेट 4G मोबाइल में चल सकता है?;

Update: 2022-08-31 11:41 GMT

5G In India: भारत में बहुत जल्द 5G Internet Service शुरू होने वाली है. इसी को लेकर हर हिंदुस्तानी एक्साइटेड भी है और कन्फ्यूज भी. लोग गूगल में 5G से जुड़े तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. आज हम आपको 5G से जुड़े 10 अहम सवालों के जवाब देदेंगे। 

सवाल #1. 5G क्या है 

What Is 5G: 5G टेलीकॉम्प्यूनिकाशन और हाई स्पीड इंटरनेट की 5th जनरेशन है. जो आपकी इंटरनेट की दुनिया को पूरी तरह बदल कर रख देगा 

सवाल #2: क्या 4G फोन में 5G काम करेगा 

Does 5G Support In 4G Mobile: ऐसा नहीं होता भाई, जैसे 4G नेट 2G मोबाइल में नहीं चल सकता वैसे ही 4G मोबाइल में 5G काम नहीं करता। आपको नया 5G मोबाइल लेना पड़ेगा 

सवाल # 3. क्या 5G इंटरनेट के लिए 5G मोबाइल जरूरी है 

Does 5G Internet Requires 5G Mobile: और नहीं तो क्या? आपको 5G चलाने के लिए 5G मोबाइल की ही जरूरत पड़ेगी 

सवाल # 4. क्या 5G की नई सिम आएगी 

Will There Be 5G Sim: जब 3G के बाद 4G आया था तो नया सिम ही लेना पड़ा था, लेकिन इस बार पुराने 4G सिम को 5G में बदलने की तकनीक है. लेकिन कंपनिया 5G सिम भी जारी करेंगी 

सवाल # 5. 5G की स्पीड कितनी होगी 

5G Internet Speed In India: फ़िलहाल 4G की स्पीड 100 MBPS कही जाती है और भारत में 5G की स्पीड 1 GBPS होने की उम्मीद है 

सवाल # 6. क्या 5G के बाद वाईफाई की जरूरत नहीं पड़ेगी 

Will There Be No Need Of WI-FI After 5G: कंपनियां 5G Wi-Fi लॉन्च कर देंगी 

सवाल #7: 5G का मंथली रिचार्ज प्लान कितना होगा 

5G Recharge Plan In India: अबतक कंपनियों ने अपने 5G सर्विस का प्लान डिस्क्लोस नहीं किया है लेकिन यह 4G से 40% महंगा हो सकता है 

सवाल # 8. पूरे भारत में 5G कब शुरू होगा 

When 5G Will Be Available Across India: Jio कंपनी का कहना है कि साल 2023 के अंत तक पूरे देश में 5G अवेलबल होगा 

सवाल #9. क्या 5G के बाद 4G खत्म हो जाएगा 

Will 4G Gonna End After 5G: नहीं दोस्त, ऐसा नहीं होगा, क्योंकि 4G आने के बाद 2G और 3G कहीं नहीं गया, हां लेकिन 4G का यूसेज कम हो सकता है 

सवाल # 10. 5G आने के बाद इंटरनेट में क्या बदलाव होगा 

What Will Change After 5G: इंटरनेट की दुनिया में बड़ा बदलाव होगा, इंटरनेट ऑफ़ थिंग (IOT) का नया अवतार देखने को मिलेगा, भारत में भी Metaverse का इस्तेमाल तेज़ होगा, फिल्म जल्दी डाउनलोड होंगी, बड़े ऐप डाउनलोड करने के लिए 10 मिनट का इंतज़ार भी नहीं करना पड़ेगा 






Tags:    

Similar News