सरकार ने Free Fire गेम क्यों बैन किया, जबकि यह चीनी ऐप नहीं है

Why Indian Government Banned Free Fire: फ्री फायर मोबाइल गेम चीन का नहीं बल्कि सिंगापोर का बनाया हुआ गेम है

Update: 2022-02-15 14:32 GMT

Why Indian Government Banned Free Fire: भारत सरकार ने हाल ही में 53 मोबाइल ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से बैन कर दिया है, इन ऐप्स के संचालकों पर इंडियन यूज़र्स का डेटा चोरी करने का आरोप है. ज़्यादातर ऐप्स चाइनीज हैं लेकिन जिस ऐप के बैन होने का दुःख सबसे ज़्यादा है वो है Free Fire गेम जो की चाइनीज नहीं बल्कि सिंगापोर ने बनाया था. 

अब सवाल ये खड़ा होता है कि भारत ने तो चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया है फ्री फायर तो सिंगापोर का ऐप है फिर इसमें बैन क्यों लगा दिया। क्या है कि बात किसी देश के ऐप्स की नहीं है बात है भारतीय लोगों के निजी डेटा की सुरक्षा की. जिस फ्री फायर गेम को बच्चे दिन में 16 घंटे खेल रहे थे वो ना सिर्फ बच्चों को आत्महत्या, अपराध और चोरी की तरफ ले जा रहा था बल्कि मोबाइल यूजर का डेटा भी चोरी कर रहा था। 

फ्री फायर को किसने बनाया 

फ्री फायर गेम को 111 डॉट्स स्टूडियो ने डिज़ाइन किया है जो की वियतनाम की कंपनी है। इस गेम का एंड्राइड और Ios पब्लिशर गरेना है। जो सिंगापोर की गेम डेवलपर कंपनी है. इस गेम के चक्कर में बच्चों ने आत्महत्या, चोरी और मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है। कई बच्चों ने गेम में हथियार खरीदने के लिए अपने पेरेंट्स के बैंक अकाउंट से लाखों रुपए चोरी किए हैं. बैन होने के बाद कंपनी ने कोई बयान जारी नहीं किया है। 

तो क्यों बैन हुआ 

सरकारी बयान के अनुसार फ्री फायर समेत अन्य 53 मोबाइल ऐप्स अपने यूजर की निजी जानकारी जैसे बैंक अकाउंट डिटेल, पता, नाम, कांटेक्ट लिस्ट, कैमरा, गैलरी जैसी डेटा चोरी करते थे. वहीं इस गेम के चक्कर में कई बच्चों ने भी आपराधिक कदम उठाए थे। हालांकि सरकार ने सिर्फ डेटा चोरी के मामले में गेम को बैन किया है। 


Tags:    

Similar News