दुनिया में सबसे महंगा इंटरनेट डाटा किस देश में मिलता है? भारत में सबसे सस्ता

Most expensive internet data in the world: भारत में इंटेरेंट का रेट अगर आपको महंगा लगता है तो फिर आप बाकी दुनिया के बारे में कुछ नहीं जानते

Update: 2022-07-15 13:45 GMT

Most expensive internet data in the world: क्या आप इंटरनेट के बिना जीवन की कल्पना कर सकते हैं? इसका जवाब होगा नहीं।  क्योंकि यह हमारे जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. Jio के आने के पहले भारत में टेलिकॉम कंपनियां इंटरनेट डाटा बहुत महंगा बेचती थीं, एक ज़माने में 1GB डाटा खरीदने में 200 रुपए देने पड़ते थे और आज तो 200 रुपए में हर रोज़ 1 GB Internet मिलता है. जब भी कभी Airtel, Jio या Vi अपना डेटा पैक महंगा करती हैं तो दिमाग ख़राब हो जाता है. लेकिन कभी आपने यह सोचा है कि दूसरे देशों में 1GB इंटरनेट के लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ती है? 

ज्ञान की बात: 1983 में इंटरनेट अस्तित्व में आया था। लगभग 39 साल बाद, आज हम वेब 3.0 की बात कर रहे हैं, Metaverse , हम Crypto में कमा रहे हैं, हमारे व्यवसाय ऑनलाइन हैं, हमारी शिक्षा ऑनलाइन है। यहां तक ​​कि शादी और रोमांटिक डेट भी ऑनलाइन होने लगी है. 

दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट किस देश में मिलता है 

भारत में दुनिया का सबसे सस्ता इंटरनेट मिलता है  

जी हां, भारत में दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट मिलता है, औसतन देश में 7 रुपए में 1GB इंटरनेट पैक मिल जाता है. जो डॉलर की तुलना में 0.09 डॉलर है 

अमेरिका  में 1GB इंटरनेट कितने का होता है 

अमेरिका में आपको 1GB इंटरनेट डाटा के लिए 257 रुपए देने पड़ते हैं. US दुनिया के 230 देशों में सबसे महंगा इंटरनेट बेचने के मामले में 154 नंबर पर है 

इजराइल में 1GB इंटरनेट की कीमत कितनी है 

भारत के बाद इजराइल में सबसे सस्ता इंटरनेट मिलता है, यहां 8 रुपए में 1GB डाटा मिलता है 

UK में इंटरनेट पैक की कीमत 

यूनाइटेड किंगडम में 1 GB इंटरनेट के लिए आपको 109 रुपए देने पड़ेंगे, यहां देश की 94% जनता इंटरनेट का इस्तेमाल करती है 

जर्मनी में 1GB इंटरनेट की कीमत 

जर्मनी में आपको एक गीगाबाइट इंटरनेट के लिए पूरे 258 रुपए चुकाने पड़ते हैं, मतलब 3.38 डॉलर में 1GB डाटा, ये तो बहुत महंगा है 

ऑस्ट्रेलिया में 1GB इंटरनेट की कीमत 

ऑस्ट्रेलिया में अमेरिका, UK, और जर्मनी की तुलना में इंटरनेट सस्ता है लेकिन भारत से 8 गुना महंगा है. यहां रहने वाले लोग 1GB इंटरनेट के लिए 58 रुपए देते हैं 

चाइना में 1GB इंटरनेट की कीमत कितनी है 

चाइना में 1GB इंटरनेट के लिए 40 रुपए लगते हैं 

पाकिस्तान में 1GB इंटरनेट की कीमत क्या है 

भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के लोग 1GB इंटरनेट के लिए 45 रुपए देते हैं 

रूस में 1GB इंटरनेट की कीमत 

रूस में 1GB इंटरनेट के लिए 22 रुपए देने पड़ते हैं, यह कीमत थोड़ा रीजनेबल लगती है 

जापान में 1GB इंटरनेट की कीमत 

जापान में 1GB इंटेरनेट डाटा खरीदने के लिए वहां के लोग 258 रुपए देते हैं 

स्विट्ज़रलैंड में 1GB इंटरनेट की कीमत 

स्विट्ज़रलैंड दुनिया के ऐसे देशों में शामिल है जहां सबसे महंगा इंटरनेट बिकता है। यहां 1GB के लिए 401 रुपए देने पड़ते हैं 

दुनिया में सबसे महंगा इंटरनेट किस देश में मिलता है 

कनाडा -1GB 437 रुपए 

न्यू ज़ीलैंड 1GB 543 रुपए 



Similar News