WhatsApp में होने वाला है बड़ा बदलाव, हर यूजर को मिलेगा फायदा
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
नई दिल्ली : अगर आप भी इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) यूज करते हैं और इसका बैकअप लेने के बारे में चिंतित रहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. गूगल व्हाट्सप यूजर्स के लिए बड़ा कदम उठा रहा है, इसके बाद मैसेजिंग एप इस्तेमाल करने वालों को फायदा होगा. दरअसल गूगल अब व्हाट्सएप यूजर की लाइफ को और ज्यादा आसान बनाने की तैयारी कर रहा है, यह बदलाव सबसे बड़े सर्च इंजन की तरफ से इस साल नवंबर तक कर दिया जाएगा. पापुलर इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के दुनियाभर में करीब डेढ़ अरब यूजर्स हैं.
फेसबुक और गूगल के बीच हुई डील अभी तक व्हाट्सएप चैट का बैकअप लेने के लिए आपको गूगल ड्राइव का सहारा लेना होता था. लेकिन अब आपको गूगल ड्राइव की स्टोरेज व्हाट्सएप चैट के बैकअप के लिए खत्म नहीं करनी होगी. व्हाट्सएप की पेरेंट कंपनी फेसबुक और गूगल ने एक डील की है. इसके तहत यूजर व्हाट्सएप बैकअप अपने पर्सनल अकाउंट में रहते हुए फ्री में ले सकते हैं. व्हाट्सएप और गूगल के बीच हुए एग्रीमेंट के अनुसार 12 नवंबर से व्हाट्सएप का बैकअप गूगल क्लाउड स्टोरेज का स्पेस नहीं लेगा.
डेढ़ अरब यूजर्स को मिलेगा फायदा इसके बाद व्हाट्सएप मीडिया, टेक्सट और मेमो समेत हर तरह के मैटर का गूगल अकाउंट पर ऑटोमेटिक बैकअप होगा. व्हाट्सएप और गूगल के बीच हुए इस करार का फायदा करीब डेढ़ अरब यूजर्स को मिलेगा. गौरतलब है कि नवंबर में व्हाट्सएप के अपडेट होने के साथ पुराने सभी व्हाट्सएप बैकअप को डिलीट कर दिया जाएगा. कंपनी की तरफ से यूजर्स को बैकअप लेते हुए फोन को वाईफाई से कनेक्ट करने की सलाह दी गई है.