WhatsApp Poll Feature: व्हाट्सऐप का पोल फीचर क्या है, कैसे काम करता है?
How WhatsApp Poll Feature Work: व्हाट्सऐप ने पोल फीचर (WhatsApp Poll Feature) पेश किया है;
What Is WhatsApp Poll Feature: व्हाट्सऐप ने नया पोल फीचर इंट्रोड्यूस किया है. जिसका इस्तेमाल ग्रुप और इंडिविजुअल चैट में किया जा सकता है. WhatsApp Poll Feature यूजर्स को और ज़्यादा सोशल इंटरैक्शन करने देता है. जैसे Facebook Poll में आप सवाल करते हैं और लोग अपना मत रखते हैं ठीक वैसे ही WhatsApp Pole में भी आप अपने सवाल पर लोगों के जवाब या सलाह और उनके रिएक्शंस जान सकते हैं.
व्हाट्सऐप पोल फीचर कैसे काम करता है
How WhatsApp Pole Feature Works:
- अपना व्हाट्सऐप ओपन करें, किसी की चैट में जाएं ग्रुप या इंडिविजुअल कोई भी
- अब अटैचमेंट बटन पर क्लिक करें, यहीं आपको WhatsApp Pole Feature दिखाई देगा
- Pole वाले ऑप्शन में क्लिक करें
- अब आपके मन में जो सवाल हैं उसे लिख दें
- सेंड बटन में क्लिक कर दें
ये कैसे काम करेगा
जैसे आप व्हाट्सऐप में स्टोरी डालते हैं ना ये पोल फीचर भी वैसे काम करेगा। जो आपकी कांटेक्ट लिस्ट में होंगे उन्हें ही आपका पोल दिखाई देगा। और वो आपको सवाल के बदले अपना रिप्लाई या जवाब देंगे। ये मजेदार चीज़ है. आप पोल से कुछ भी पूछ सकते हैं कि आज मैं क्या पहनू? कौन सी गाडी खरीदू, घूमने कहां जाऊ?
भारत में व्हाट्सऐप के कितने यूजर्स हैं
WhatsApp Users In India: भारत में मौजदा वक़्त में कुल 48.9 करोड़ यूजर्स हैं. और पूरी दुनिया में 2 अरब लोग व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं.
व्हाट्सऐप से पैसा कमाने का तरीका जानना हो तो यहां क्लिक करें