WhatsApp New Feature Update: अब लिंक से होगी व्हाट्सऐप में कॉलिंग, कैसे करें अपडेट जानें

WhatsApp New Feature Update: व्हाट्सऐप समय-समय पर यूजर्स के एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाने के लिए नए-नए अपडेट देता रहता है;

Update: 2022-02-27 11:52 GMT

WhatsApp New Feature Update: व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के एक्सपीरिंयस को और ज़्यादा उम्दा करने के लिए एक नए फीचर में काम कर रहा है, कंपनी बहुत जल्द एक फीचर अपडेट करने वाली है. जिसमे खास कुछ ऐसा है कि आपके पास अगर किसी का नंबर सेव नहीं भी है तो भी उसे व्हाट्सऐप से कैल्किया जा सकता है। 

कैसा होगा नया फीचर 

नया फीचर लिंक के माध्यम से चैट ग्रुप में कॉलिंग को कनेक्ट कर देगा, होस्ट को व्हाट्सऐप कॉलिंग के लिए एक लिंक बनाई होगी और दूसरे यूजर को कॉल में इनवाइट करना होगा, इसके बाद जो-जो यूजर लिंक में क्लिक करेगा वो सीधा कालिंग से कनेक्ट हो जाएगा। वहीं इस फीचर के बाद उसमे दूसरे कॉन्टैक्ट को ऐड करने की सर्विस मिलेगी। 

कैसे काम करेगा 

Wabetainfo के अनुसार व्हाट्सऐप बहुत जल्द इस फीचर को अपडेट करने के लिए जारी कर देगा। होस्ट अपनी कांटेक्ट लिस्ट के अंदर एक लिंक बनाकर यूजर को शेयर कर सकता है, यह लिंक उन्हें भी शेयर की जा सकती है जो कांटेक्ट लिस्ट में नहीं है. लेकिन इसके लिए सामने वाले के मोबाइल में व्हाट्सऐप होना चाहिए। 

और कौन से नए फीचर आने वाले हैं 

व्हाट्सऐप कई फीचर में काम कर रहा है, जिसमे सर्च मैसेज, इमोजी, मैसेज रिएक्शन जैसी सर्विस मिलेगी।  इससे यूज़र्स को व्हाट्सऐप चैट करने में मजा आएगा 

Tags:    

Similar News