WhatsApp New Feature Update: व्हाट्सऐप का नया फीचर, 2 दिन बाद भी मैसेज डिलीट हो सकेगा
WhatsApp New Feature Update: अभी तक Delete For Everyone वाला फीचर सिर्फ 1 घंटे 8 मिनट 16 सेकेण्ड के लिए ही होता है;
WhatsApp New Feature Update: व्हाट्सऐप कंपनी अपने यूज़र्स के लिए नया फीचर अपडेट लाने वाली है, जिसके बाद कोई भी यूजर 2 दिन पुराने मैसेज को भी डिलीट फॉर एव्रीवन कर सकेगा। हालांकि अभी भी WhatsApp में Delete For Everyone वाला ऑप्शन है लेकिन ये सिर्फ 1 घंटे 8 मिनट 16 सेकेंड तक हो सकता है इसके बाद आप खुद से भेजे गए मैसेज को सिर्फ खुद के लिए ही डिलीट कर सकते हैं।
WABerainfo ने कहा है कि कंपनी इस फीचर में काम कर रही है और इसकी टेस्टिंग हो रही है। यह नया अपडेट व्हाट्सऐप के Android वर्शन 2.22.410 पर हो रहा है। नए अपडेट के बाद यूजर को खुद का भेजा मैसेज डिलीट ऑफर एव्रीवन का विकल्प पूरे ढाई दिन तक करने के लिए मिलेगा।
Community Feature पर भी काम चल रहा है
डिलीट फॉर एव्रीवन के अलावा व्हॉट्सऐप कम्युनिटी फीचर में भी काम कर रहा है। जिसमे कम्युनिटी का एक ऐसा एडमिन होगा जो यह तय करेगा कि ग्रुप में किस प्रकार के कंटेंट होने चाहिए और किसे हटाना चाहिए। और यह भी तय कर सकेगा की कौन ग्रुप में मैसेज कर सकता है और कौन नहीं कर सकता। और अगर कोई एडमिन या फिर मेंबर ग्रुप छोड़ते हैं तो वह उस कम्युनिटी के साथ लिंक ग्रुप को भी नहीं देख पाएगा।
कब आएगा नया फीचर
इन दोनों फीचर पर व्हाट्सऐप वर्क कर रहा है और इनके जल्द अपडेट होने की जानकारी भी दी गई है लेकिन ये नए अपडेट कब आएंगे इसके बारे में कुछ नहीं कहा है।