WhatsApp Group Membership Approval: व्हाट्सएप के ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान, अब ग्रुप में शामिल होने के लिए लेनी पड़ेगी मेंबरशिप
WhatsApp Group Membership Approval: व्हाट्सएप के ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान, अब ग्रुप में शामिल होने के लिए लेनी पड़ेगी मेंबरशिप! Big announcement for WhatsApp customers, now membership will have to be taken to join the group;
WhatsApp Group Membership Approval: WhatsApp का इस्तेमाल देश की आधी जनता करती है. बता दे की जिस नए फीचर की हम बात कर रहे है उसे Group Membership Approval नाम दिया गया है. इस नए फीचर की टेस्टिंग भी शुरू कर दी गई है.
WhatsApp Group Membership Approval
WhatsApp के इस फीचर से मार्केट में बवाल मच गया है. हाल ही में इस फीचर में बताया गया है की अब यूजर्स को किसी भी Whatsapp Group में शामिल होने के लिए मेंबरशिप लेनी होगी. नए फीचर के आने के बाद व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन के पास सभी मेंबर की रिक्वेस्ट आएगी जिसे अप्रुव करना होगा यानी ग्रुप मेंबर की ज्वाइनिंग का अप्रुवल एडमिन के पास होगा.
WhatsApp Group Membership Approval
बता दे की व्हाट्सप्प के इस फीचर के पहले ग्रुप मेंबर की लिमिट को 256 से बढ़ाकर 512 कर दिया है.