WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, बहुत काम की अपडेट लेकर आ रही है कंपनी

WhatsApp जल्द ही 'डिलीट फॉर एवरीवन' की टाइम लिमिट ख़त्म करने जा रहा है.;

Update: 2021-11-03 09:02 GMT

WhatsApp New Update for 'Delete for Everyone' Feature: WhatsApp यूजर्स के लिए अच्छी खबर है. वॉट्सऐप जल्द ही एक नया अपडेट लेकर आ रहा है. नए अपडेट में डिलीट फॉर एवरीवन की टाइम लिमिट को ख़त्म करने जा रहा है. इसके पहले वॉट्सऐप के इस फीचर में 68 मिनट की टाइम लिमिट होती थी. 

WhatsApp में अभी Send किए हुए किसी कंटेंट को डिलीट करने के लिए दो ऑप्शन मिलते हैं. जिसमें Delete for Me और Delete for Everyone शामिल हैं. Delete for Me वाले फीचर में आप किसी भी कंटेंट को कभी भी डिलीट कर सकते हैं, इसमें किसी भी प्रकार की टाइम लिमिट नहीं होती है. लेकिन डिलीट फॉर एवरीवन में कंटेंट को डिलीट करने के लिए 68 मिनट की टाइम लिमिट होती है. यानि अगर आप 68 मिनट के अंदर कंटेंट को सभी के लिए डिलीट नहीं कर पाते हैं तो फिर आप कभी भी कंटेंट को सार्वजनिक तौर पर नहीं हटा सकते. 

लेकिन वॉट्सऐप के नए अपडेट में 'डिलीट फॉर एवरीवन' में टाइम लिमिट को ख़त्म कर दिया जाएगा. वॉट्सऐप को फीचर को ट्रैक करने वाले प्लेटफार्म WABetaInfo ने इस फीचर से जुड़ा स्क्रीन शॉट शेयर किया है. इसमें एंड्रॉयड इंटरफेस के साथ ये फीचर दिख रहा है. यहां एक डायलॉग बॉक्स भी दिख रहा है जिसमें यूजर को यह सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा कि वो मैसेज को सिर्फ अपने लिए या सभी के लिए डिलीट करना चाहता है.

WhatsApp Delete for Everyone


शेयर की गई स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि यह कंटेंट 23 अगस्त 2021 का है यानी तीन माह पुराना. वॉट्सऐप द्वारा 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर की वर्तमान समय सीमा 68 मिनट से कहीं अधिक है. इस पर Delete for Everyone का ऑप्शन दिखाई दे रहा है.

2017 में WhatsApp ने रोल आउट किया था

बता दें कंपनी ने इस फीचर को 2017 में रोल आउट किया था. जिसके बाद इस फीचर के टाइम लिमिट को लेकर कई बार अपडेट भी किया गया. 2017 में इस फीचर लॉन्च करने के बाद कई बार इसकी टाइम लिमिट बढ़ाई गई है. शुरुआत में सिर्फ मैसेज को सभी के लिए डिलीट करने के लिए 8 मिनट ही मिलते थे. हालांकि, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम दोनों यूजर्स बिना किसी टाइम लिमिट के ऐप से पुराने मैसेज को हटा सकते हैं.

Tags:    

Similar News