WhatsApp का बड़ा एक्शन: 20 लाख भारतीय अकाउंट बैन किए, आप भी इन बातों का ध्यान रखें

WhatsApp banned 20 lakh Indian accounts: व्हाट्सएप ने अपनी लेटेस्ट मंथली रिपोर्ट में जानकारी दी है कि दिसंबर 2021 में कंपनी ने 20 लाख भारतीय एकाउंट्स को बैन कर दिया है.;

Update: 2022-02-02 10:07 GMT

WhatsApp banned 20 lakh Indian accounts: व्हाट्सएप ने अपनी लेटेस्ट मंथली रिपोर्ट में जानकारी दी है कि दिसंबर 2021 में कंपनी ने 20 लाख से अधिक भारतीय एकाउंट्स को बैन कर दिया है. इसके पहले नवंबर में कंपनी द्वारा 17 लाख एकाउंट्स बैन करने की जानकारी दी गई थी. WhatsApp हर महीने Compliance Report जारी करता है, जिसमें इस तरह की डिटेल्स होती हैं.

बता दें कि WhatsApp हर महीने Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code के तहत यह रिपोर्ट जारी करता है. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की मानें तो इस रिपोर्ट में WhatsApp के उठाए गए कदम की डिटेल्स होती हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट में 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 तक का डेटा है. (Download Official Rewa Riyasat News App)

जानकारी मिली है कि WhatsApp को इस महीने कुल 528 शिकायतें मिली हैं. वहीं कंपनी ने अपने Compliance Report में कन्फर्म किया है कि पिछले साल दिसंबर में उन्होंने कुल 20,79,000 अकाउंट्स को भारत में बैन किया है. बता दें कि किसी अकाउंट के भारतीय होने की पहचान +91 से शुरू होने वाले फोन नंबर के आधार पर की जाती है.

WhatsApp ने अपने लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा है, 'शेयर किया गया डेटा 1 दिसंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 के बीच बैन किए गए भारतीय अकाउंट्स का है. इन अकाउंट्स को Abuse डिटेक्शन के आधार पर बैन किया है, जिसमें Report फीचर के आधार पर यूजर्स के दिए फीडबैड पर लिए गए एक्शन भी शामिल हैं. हम अपने काम में और पारदर्शिता लाते रहेंगे और भविष्य में अपने प्रयासों की जानकारी देंगे.'

तीन स्टेज पर काम करता है WhatsApp का एब्यूज डिटेक्शन

WhatsApp का Abuse डिटेक्शन तीन स्टेज में पर काम करता है. यह किसी अकाउंट की रजिस्ट्रेशन, मैसेजिंग और नेगेटिव फीडबैक रिस्पॉन्स जैसे लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है. प्लेटफॉर्म ने बताया है कि फीडबैक किसी यूजर के ब्लॉक करने या उनके रिपोर्ट के रूप में लिया जाता है.

दिसंबर की तरह ही WhatsApp ने अक्टूबर 2021 में भी 20 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को बैन किया था. जबकि सितंबर 2021 में बैन अकाउंट्स की संख्या 22 लाख के पार थी. WhatsApp ने अगस्त 2021 में भी 20 लाख से ज्यादा अकाउंट्स बैन किए थे. वहीं जुलाई में प्लेटफॉर्म ने 30 लाख से ज्यादा अकाउंट्स बैन किए थे. 

Tags:    

Similar News