Credit Card Kya Hai? Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare..

Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare 2024: Hello Friends Rewa Riyasat News In Hindi में आपका स्वागत है. इस Post में हम आपको Credit Card से UPI Payment करने के 5 तरीकों के बारे में बताएँगे..;

Update: 2024-11-20 06:27 GMT

Credit card se upi payment kaise kare charges, Credit Card Payment To UPI, Credit Card Se UPI Payment Kaise Kare: यूपीआई पेमेंट (UPI Payments) देशभर में ट्रांसेक्शन प्रक्रिया को तेजी से बढ़ा रहा है. UPI के माध्यम से किसी कोने में बैठकर लोग पैमेंट कर सकते है. UPIपेमेंट मोड डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने में काफी मदद करता है। इस मोड में हम चंद सेकेंडों में पैसों को ट्रांसफर कर सकते हैं.

Credit Card Ko UPI Se Kaise Link Kare, How to link credit card to UPI

  • आपको सबसे पहले भीम, फोनपे, पेटीएम, मोबिक्विक जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको इन ऐप में अपनी डिटेल्स डाल कर लॉग-इन करना होगा, यानी आपको इन ऐप में रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। इन ऐप में रजिस्ट्रेशन फीस या चार्ज नहीं लगता है।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको पेमेंट के लिए अपने बैंक को सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको अपने मोबाइल से लिंक्ड क्रेडिट कार्ड को चुनना होगा जिसे आप यूपीआई पेमेंट से लिंक करना चाहते हैं।
  • इसके बाद आपको यूपीआई पिन जनरेट करना होगा। फिर आपको क्रेडिट कार्ड अकाउंट से अपने क्रेडिट कार्ड को चुनना होगा।
  • फिर आप अपना यूपीआई पिन को सेट करने के ऑप्शन को चुनेंगे, जिसके बाद आप अपने कार्ड के आखरी 6 डिजिट और उसकी एक्सपायरी डेट दर्ज करेंगे।
Tags:    

Similar News