West Bengal Free Recharge: बंगाल में ममता बनर्जी की बड़ी जीत के बाद सभी को मिलेगा 28 दिन का 239 रुपये का फ्री मोबाइल रिचार्ज? जाने वायरल मैसेज की पूरी सच्चाई
इस साल का लोकसभा चुनाव पहले ही ख़त्म हो चुका है.;
West Bengal Free Recharge, westbengalfreerecharge.blogspot.com, west bengal free recharge blogspot: इस साल का लोकसभा चुनाव पहले ही ख़त्म हो चुका है. नतीजे भी प्रकाशित हो चुके हैं. इसके बाद से एक के बाद एक खबरें सामने आ रही हैं. लोकसभा चुनाव के आसपास नई घोषणाएं पहले से ही देखने को मिल रही थीं.
जालसाज़ हाल ही में उस अवसर का उपयोग कर रहे हैं। मालूम हो कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल के सभी लोगों को विशेष लाभ मिलेगा. लेकिन क्या इसकी घोषणा पश्चिम बंगाल सरकार ने की है? या यह सब नकली है? आज हम इस रिपोर्ट में विस्तार से जानेंगे.
क्या खबरें आ रही हैं सामने? free unlimited recharge for 28 days, bmvktips 2024, west bengal free recharge.blogspot.c, bmvktips
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसी खबर वायरल हो रही है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. मैसेज के मुताबिक, इसमें कहा गया है, '28 दिनों के इंतजार में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल के सभी यूजर्स के लिए ₹239* का रिचार्ज फ्री, 2024 से ज्यादा लोग टीएमसी को वोट कर सकते हैं और लोकसभा चुनाव में जीत के बाद सभी को रिचार्ज देने की बात कही गई है.
यदि आप यहां क्लिक करते हैं तो क्या होगा? West bengal free recharge plan, West bengal free recharge online, West bengal free recharge blogspot com
अगर आपने इस लिंक पर क्लिक किया तो बैंक खाते से सारा पैसा गायब हो सकता है. साथ ही आपके आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेजों की सारी जानकारी जालसाजों तक पहुंच जाएगी। जिसका उपयोग कर वे भविष्य में आपराधिक वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
ये है सच्चाई earningcraze com, free recharge hack, days, free recharge code, 84, Techymoto .com Free Recharge, Filmy4app com free recharge, Free recharge Jio, 1000 GB Free recharge, 749 free recharge
दरअसल सरकार की तरफ से ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जाती है, जिसमें मुफ्त रिचार्ज मिलता हो. ये दावा पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी ने भी इसका फैक्ट चेक किया है. ये एक स्कैम है, अगर आपके पास भी इसी तरह का कोई मैसेज आया है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें.