Vivo Y76s : वीवो ने लांच किया शानदार कैमरे वाला स्मार्टफ़ोन, वो भी इतनी कम कीमत पर

Vivo Y76s Specifications And Features : वीवो कम्पनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y76s लांच कर दिया है।

Update: 2022-11-18 07:45 GMT

Vivo Y76s Specifications And Features : चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y76s लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन 1 साल पहले लांच किये गए Vivo Y76s का ही नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन है, और T1 वर्जन में इसे अपग्रेड किया गया है जो की अपनी नई विशेषताओं के साथ आता है। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स (Vivo Y76s Specifications And Features) के माध्यम से समझेंगे की आखिर इस स्मार्टफोन में क्या खास होने वाला है, और इसकी कीमत कितनी है? 

Vivo Y76s Specifications

  • Vivo Y76s Display : 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले जो की 60hz के रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है। जो की बेजेललेस वाटरड्रोप नॉच के साथ आने वाला है। 
  • Vivo Y76s Chipset : परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में डैमेनसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। 
  • Vivo Y76s Ram And Storage : स्मार्टफोन में रैम एंड स्टोरेज की बात करें तो T1 वर्जन में 12GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। 
  • Vivo Y76s Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के बैकपैनल में 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमेरा दिया गया है। और सेकेंडरी लेंस 2mp का दिया गया है। 
  • Vivo Y76s Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 4100mah की बैटरी दी गई है। जो की 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 
  • Vivo Y76s Price : इस स्मार्टफोन की कीमत 1899 युआन है, जो की भारत के 21 हजार रूपए के लगभग है। 
  • Vivo Y76s Price Color Variants : स्टार डायमंड व्हाइट, गैलेक्सी व्हाइट और स्टारी नाइट ब्लैक जैसे रंगों में अवेलेबल है. 
Tags:    

Similar News