Vivo Y22s Review: Vivo Y22s के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत तीनों कमाल है

Vivo Y22s Specifications: Vivo ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y22s को लॉन्च कर दिया है;

Update: 2022-08-22 12:49 GMT

Vivo Y22s Review In Hindi: Vivo का लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y22s लॉन्च हो गया है. इस मिड रेंज मोबाइल के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स किसी महंगे स्मार्टफोन से कम नहीं हैं. शानदार लुक और डिज़ाइन वाले Vivo Y22s का कैमरा भी कमाल है.  तो बिना कोई देर दिए जानते हैं Vivo Y22का हिंदी रिव्यू 

कैसा है Vivo Y22s 

Vivo Y22s Specifications In Hindi 

Vivo Y22s Display:  Vivo Y22s में 6.55-इंच की LCD स्क्रीन HD+ रेज्योलूशन के साथ आती है. पिक्सल रेज्योलूशन 720x1612 है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट और 530 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलता है. इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89.67% है 

Vivo Y22s Processor: Vivo Y22s में Snapdragon 680 चिपसेट मिलता है 

Vivo Y22s Storage: इस फोन में 8GB RAM और 128 GB ROM मिलती है.

Vivo Y22s Android Version: इस फोन में Android 12 मिलता है जो FuntouchOS 12 पर काम करता है 

Vivo Y22s Battery: 5,000 mAh 

Vivo Y22s Fast Charging: इस फोन में 18W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है 

Vivo Y22s Features 

ये स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.1, GPS, एक USB-C पोर्ट और एक 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट के साथ आता है.  

Vivo Y22s Camera 

Vivo Y22s Main Camera: फोन में डुएल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50 MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2 MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। 

Vivo Y22s Front Camera: फोन का सेल्फी कैमरा 8 MP का है 

Vivo Y22s की कीमत 

Vivo Y22s Price In India: फ़िलहाल इस फोन को सिर्फ वियतनाम में लॉन्च किया गया है जहां इसकी कीमत 590000 VND है मतलब 20 हज़ार रुपए के करीब। 

Vivo Y22s भारत में कब लॉन्च होगा 

Vivo Y22s Launch Date In India: इस फोन को अक्टूबर तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है. 

Tags:    

Similar News