9 हजार रुपये से भी कम कीमत में लांच होगा Vivo Y02 स्मार्टफोन, फीचर्स जानकर चौंक जाएंगे

Vivo Y02 Specifications : वीवो जल्द ही अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन लांच करने वाला है।

Update: 2022-11-25 07:47 GMT

Vivo Y02 Specifications In Hindi : चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो जल्द ही अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन Vivo Y02 लांच करने वाली है, जो की काफी कम कीमत में बढ़िया फीचर्स के साथ आने वाला है। इसकी डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स का खुलाशा टिपस्टर पारस गुगलानी ने किया था, अतः उन्ही के अनुसार बताये गए Vivo Y02 Specifications And Features के बारे में बताने जा रहें हैं। 

Vivo Y02 Specifications In Hindi

  • Vivo Y02 Display : 6.51-इंच का IPS LCD का डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 720*1600hz का होगा।
  • Vivo Y02 Chipset : यह स्मार्टफोन एंड्राइड 12 और फनटच OS पर आधारित होगा। वहीं परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक MT6765 हीलियो P35 चिपसेट होगा। 
  • Vivo Y02 Ram And Storage : 32GB 2GB RAM, 32GB 3GB RAM, 64GB 3GB RAM स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 
  • Vivo Y02 Camera : बैकपैनल में 8MP का सिंगल कैमेरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 5MP कैमेरा सेंसर मिलने वाला है। 
  • Vivo Y02 Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी दी जाएगी। जो की 10 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 
  • Vivo Y02 Colors : वाइब्रेंट ब्लू, फ्लोराइट ब्लैक, 
  • Vivo Y02 Price : बेस वेरिएंट में 8449 रूपए की कीमत में लांच हो सकता है। 
  • Vivo Y02 Launch Date : मीडिया रिपोर्ट्स की मुताबिक 2 दिसंबर तक लांच हो सकता है। 
Tags:    

Similar News