Vivo ने 10 हजार रूपए से कम कीमत में खूबसूरत डिजाइन वाला स्मार्टफोन किया लांच, जानें फीचर्स
Vivo Y01A Features And Specifications : वीवो ने अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन Vivo Y01A लांच कर दिया है।
Vivo Y01A Features And Specifications In Hindi : चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Vivo ने अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन थाईलैंड में लांच कर दिया है। जिसका नाम Vivo Y01A यह स्मार्टफोन उस लोगों के लिए काफी ज्यादा खास होने वाला है, जिनका स्मार्टफोन के लिए बजट काफी ज्यादा कम है. इस कीमत में वीवो ने जो स्मार्टफोन लांच किया है उसके स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (Vivo Y01A Features And Specifications) काफी ज्यादा धांसू मिलने वाले हैं। तो आइये जानते हैं की दस हजार रूपए से कम की कीमत में इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले, बैटरी, कैमेरा, और स्टोरेज क्या मिलने वाले हैं।
Vivo Y01A Specifications
- Vivo Y01A Display : 6.51 इंच IPS LCD पैनल मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन 720*1600 HD+ है। सिक्योरिटी के लिए इसमें बायोमेट्रिक सर्टिफिकेशन और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
- Vivo Y01A Chipset : परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो P35 चिपसेट दिया गया है।
- Vivo Y01A Ram And Storage : इस स्मार्टफोन में 2 जीबी की रैम और 32 जीबी का स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी स्लॉट दिया गया है।
- Vivo Y01A Camera : फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में एक स्क्वैरिश कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा और एक एलईडी फ्लैश है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सेल का कैमेरा दिया गया है।
- Vivo Y01A Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mah की बैटरी दी गई है। जिसे चार्ज करने के लिए 10W की चार्जिंग सपोर्ट दी जा सकती है।
- Vivo Y01A Price : इस स्मार्टफोन की कीमत थाईलैंड में THB 3,999 रखी गई है, जो की भारत के लगभग 9,000 रूपए होते हैं।