Vivo x90 Review: 50Mp कैमरा सेंसर, HD+ OLED डिस्प्ले, Vivo x90 के स्पेक्स और फीचर्स जानें

Vivo x90 Review: Vivo का यह नया स्मार्टफोन 26 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा;

Update: 2023-04-22 12:34 GMT

Vivo x90 Specs: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo, भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo x90 लॉन्च करने जा रही है. कंपनी एक साथ दो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिसमे Vivo x90 और Vivo x90 Pro शामिल है. कंपनी ने अपनी वबसाईट में Vivo x90 का टीजर लॉन्च कर इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में बताया है 

फोन भले ही अभी लॉन्च नहीं हुआ है मगर मोबाइल रिव्यू करने वाले टेक एक्सपर्ट्स के पास Vivo x90 पहुंच चुका है. हम आपको Vivo x90 के बारे में हर एक डिटेल बताने की पूरी कोशिश करेंगे 

Vivo x90 Pro Specifications 

  • Vivo x90 Pro Display: 6.78 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले पैनल, रेजोल्युशन 1269x2800 पिक्सल, 120Hz की रिफ्रेश रेट 
  • Vivo x90 Pro Processor: ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी का 9200 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 13 बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम 
  • Vivo x90 Pro Storage: 12GB RAM + 256GB स्टोरेज 
  • Vivo x90 Pro Battery: 4870mAh की बैटरी, 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 

Vivo x90 Pro Features 

फोन में कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, डुअल-बैंड WIFI 6, स्टीरियो स्पीकर, हाई-रेस ऑडियो, GPS, ब्लूटूथ, NFC के साथ एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. 

Vivo x90 Pro Camera Features 

फोटोग्राफी के लिए  इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. Vivo x90 Pro में Zeiss कोटिंग मिलती है. कैमरा की बात करें तो Vivo x90 Pro में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 12MP का Ultra Wide Angle Camera, और 12MP का पोट्रेट कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए इस फोन में 32 MP का कैमरा दिया गया है. 

Vivo x90 Pro Price In India 

यह फोन 26 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होना है, लेकिन कम्पनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई डिटेल नहीं दी है. लेकिन ऐसा अंदाजा है कि इस फोन की कीमत 57 हजार के करीब हो सकती है 



Tags:    

Similar News