वीवो ने किया लांच Vivo V21s 5G, जानें कैमेरा, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Vivo V21s 5G : वीवो कम्पनी ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V21s 5G लांच कर दिया है।
Vivo V21s 5G Specifications And Features : वीवो ने बजट रेंज में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लांच कर दिया है। जिसका नाम Vivo V21s 5G इसे अभी ताईवान में ही लांच किया गया है। Vivo V21s 5G एंड्राइड 12 पर आधारित होगा। साल के अंत में सभी कंपनियां अपने स्मार्टफोन की ताबड़तोड़ लॉन्चिंग कर रही हैं, Vivo V21s 5G Features और Specifications के माध्यम से जानेंगे आखिर यह स्मार्टफोन कैसा होने वाला है।
Vivo V21s 5G Specifications
- Vivo V21s 5G Display : 6.44 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2404x1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है।
- Vivo V21s 5G Chipset : इस स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक Dimensity 800U चिपसेट दिया गया है।
- Vivo V21s 5G Ram And Storage : रैम और स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट में 8GB की रैम और 128gb की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
- Vivo V21s 5G Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 44 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- Vivo V21s 5G Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 4000mah की बैटरी दी गई है। जो की 33 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला है।
- Vivo V21s 5G Price : इस स्मार्टफोन की कीमत 11,490 ताईवानी डॉलर है, जो की भारत के करीब 30,000 रूपए है।
- Vivo V21s 5G Colors : इसे दो कलर ऑप्शंस के साथ लांच किया गया है। कलरफुल और डार्क ब्लू कलर में आता है।