NASA: पहली बार स्पेस में भेजा जाएगा वर्चुअल असिस्टेंट

नासा के पहले आर्टेमिस मून मिशन में एलेक्सा भी होगा साथ.;

Update: 2022-01-08 23:30 GMT

NASA: "नासा" जो कि एक अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (American space agency) है, के सबसे पहले आर्टेमिस मिशन पर इस समय पूरी दुनिया नजरें गड़ाए बैठी है इस अभियान के अंतर्गत अंतरिक्ष यान ओरियन आने वाली मार्च महीने में चंद्रमा (Moon) के लिए उड़ान भरेगा। आपको बता दें कि इसमें ऐमेज़ॉन की वर्चुअल असिस्टेंट एलेक्सा और सिस्को वेबैक्स वीडियो दोनों कोलैबोरेशन सिस्टम साथ जाएंगे। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह उपकरण पहली बार अंतरिक्ष में भेजे जा रहे हैं और यह यात्रियों के लिए काफी मददगार साबित होंगे।

कोई चालक दल नहीं होगा शामिल (No crew involved)

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आर्टिमेस मिशन (Artemis Mission) में कोई भी चालक दल शामिल नहीं होगा। मिशन के दौरान ये अंतरिक्ष यान (Spacecraft), चंद्रमा के अगल-बगल चक्कर लगाएगा। आपको बता दें यह एक तरह से प्रौद्योगिकी शो होगा। 

नासा ने दिया बयान (NASA's statement)

रिपोर्ट के अनुसार, 5 जनवरी को नासा (NASA) की तरफ से एक बयान दिया गया जिसमें यह कहा गया कि लाकहीड मार्टिन ने ऐमेज़ॉन के साथ इस बात की साझेदारी की है कि अंतरिक्ष में ओरियन के साथ एलेक्सा वर्चुअल असिस्टेंट (Alexa virtual assistant) और वेबेक्स वीडियो collaboration को अंतरिक्ष भेजा जा सके।

Tags:    

Similar News