Instagram और Facebook पर16 साल से कम उम्र के यूजर्स से अननोन लोग नहीं कर पाएंगे मैसेज, आया नया फीचर

Instagram और Facebook गातार यूजर्स के लिए नए फीचर्स देता रहता है.

Update: 2024-01-27 05:28 GMT

Instagram और Facebook गातार यूजर्स के लिए नए फीचर्स देता रहता है. लेकिन इस बार कंपनी युवा यूजर्स के लिए कुछ ऐसे खास फीचर्स लेकर आई है जिसके बाद हर युवा सुरक्षित रहेगा. ये बदलाव बच्चों की सुरक्षा बढ़ाने और अनचाहे संपर्क को कम करने के लिए किए गए हैं.

च्चों की एक बड़ी संख्या इन दोनों ही प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करती है। अब इसी को ध्यान में रखते हुए मेटा ने चाइल्ट सेफी के लिए दोनों ही प्लेटफॉर्म में नए नियम लागू किए हैं। अब नए नियम के बाद हर कोई बच्चों को मैसेज नहीं कर पाएगा।

बच्चों की सुरक्षा बढ़ाने और अनचाहे संपर्क को कम करने के लिए किए गए हैं. ये बदलाव बहुत काम के हो सकते हैं. इन बदलावों के बाद किसी अनजान व्यक्ति का छोटे बच्चों से कॉटैक्ट करना, बच्चे की पोस्ट पर कमेंट करना मुश्किल होगा. साथ ही इसकी जानकारी बच्चों के मां-बाप के पास होगी. वे इन सेटिंग्स को कंट्रोल कर पाएंगे.

बच्चों को सिर्फ ने लोग लोग ही मैसेज भेज पाएंगे जिन्हें वे पहले से फॉलो करते हैं. बच्चा जिन व्यक्ति को फॉलो करता होगा या इंस्टाग्राम पर उस व्यक्ति से जुड़ा होगा सिर्फ वही बच्चे को मैसेज कर पाएगा. 

Tags:    

Similar News