UPI Transactions Limit: क्या आपको अपने बैंक और UPI App की पर डे ट्रांजेक्शन लिमिट मालूम है?
UPI app per day transaction limit: ऐसा नहीं है कि आपको UPI मिल गया है तो दिन में 36 बार ऑनलाइन पेमेंट ही करते रहेंगे;
UPI Transaction Limit: कभी आपने ये नोटिस किया है कि बैंक में पैसे भी हैं, मोबाइल में फुल नेटवर्क भी है मगर UPI App से पेमेंट नहीं हो रहा? असल में दिक्कत आपके बैंक में नहीं है हो सकता है कि आपकी UPI Limit खत्म हो गई हो. UPI Limit? हां ब्रो UPI ट्रांजेक्शन की भी पर डे लिमिट होती है. ऐसा नहीं होता है कि आपको UPI मिल गया है तो दिन में 36 बार ऑनलाइन पेमेंट कर देंगे
असल में UPI की निगरानी करती है NPCI जिसकी गाइडलाइन के मुताबिक कोई भी बैंक और UPI App अपने कस्टमर को हर दिन 1 लाख रुपए और 20 से ज़्यादा ट्रांजेक्शन नहीं करने देता है. ये पैसे की सीमा आपका बैंक तय करता है और UPI ट्रांजेक्शन App के हाथ में होता है.
यूपीआई ट्रांजेक्शन लिमिट
जैसे कैनरा बैंक है वो किसी भी UPI से अपने ग्राहकों को दिन में 25,000 रुपए से ज़्यादा खर्च नहीं करने देता जबकि SBI कहता है कि ग्राहक एक दिन में एक लाख रुपए के ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. लेकिन वो एक लाख कितने ट्रांजेक्शन में पूरा कर सकते हैं ये UPI App पर डिपेंड करता है.
ज़्यादातर UPI आपको एक दिन में 20 बार UPI ट्रांजेक्शन करने की अनुमति देते हैं. इससे ज़्यादा उन 24 घंटों में नहीं हो सकता। मतलब आपको फिर से पेमेंट करने के लिए अगले 24 घंटे का इंतज़ार करना पड़ेगा
PhonePe Per Day Transaction Limit:
फोनपे में आप 10 से 20 ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. कितना पैसा कर सकते है ये आपका बैंक तय करता है.
GPay Per Day Transaction Limit:
गॉगल पे में आप है दिन 10 ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. और पैसे की लिमिट बैंक पर डिपेंड करती है
Paytm Per Day Transaction Limit:
पेटीएम में सीन अलग है. जैसे आप दिन में एक लाख रुपए का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. मगर एक घंटे में सिर्फ 20 हज़ार ही पेमेंट कर सकते हैं. और एक घंटे में आप 5 से ज़्यादा ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते और पूरे दिन सिर्फ 20 ट्रांजेक्शन कर सकते हैं
लेकिन आपको ज्यादा ट्रांजेक्शन करना है या बार-बार ट्रांजेक्शन करना है तो आप अपने बैंक के UPI से भी ये काम कर सकते हैं. और अमाउंट काफी बड़ा है तो उसके लिए IMPS और NEFT भी तो है. और कुछ ज़्यादा ही बड़ा अमाउंट है तो फिर उसके लिए RTGS भी तो है.