7 हजार रूपए के अंदर Lava लांच करेगा बाप Smartphone, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Lava X3 Specifications And Features : लावा कम्पनी जल्द ही एंट्री लेवल सेगमेंट में कम कीमत का स्मार्टफोन लांच करने वाली है।
Lava X3 Specifications And Features : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी लावा जल्द ही अपना लेटेस्ट 5जी स्मार्टफोन लांच करने वाली है। जो की 7 हजार रूपए की कम कीमत में आएगा (5G Smartphone Under 7k)। इस 5G Smartphone का नाम Lava X3 है। जिससे जुड़ी सभी जानकारियां मशहूर टिपस्टर मुकुल शर्मा ने दी है। अतः मुकुल शर्मा के द्वारा अपने ट्वीट में किये गए खुलाशे के आधार पर ही हम आपको Lava X3 के Features और Specifications बताने जा रहें हैं।
Lava X3 Specifications
- Lava X3 Display : 6.5-इंच का IPS डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन होगा. इसके अलावा फोन में वॉटरड्राप नॉच होगा.
- Lava X3 Chipset : परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में मीडियाटेक हीलियो चिपसेट मिलेगा। अब कौन सा वाला मिलता है, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। आउट ऑफ द बॉक्स Android 12 OS के साथ आएगा.
- Lava X3 Ram And Storage : मल्टीटास्किंग के लिए इस स्मार्टफोन में 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलने वाली है।
- Lava X3 Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 8mp का डुअल AI रियर कैमेरा दिया जायेगा। जिसके साथ फ्रंट में 5 मेगापिक्सेल का कैमेरा होगा।
- Lava X3 Battery : इस डिवाइस को पावर देने के लिए 4000mah की बैटरी देखने को मिलेगी।
- Lava X3 Price : इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 7 हजार रूपए होने वाली है।
- Lava X3 Colour Varient : यह स्मार्टफोन तीन कलर विकल्पों में अवेलेबल होगा जो की ग्रीन, आर्कटिक ब्लू और चारकोल ब्लैक में आएगा।