Upcoming Smartphones : 2023 में लांच होंगे ये स्मार्टफोन्स, एप्पल से लेके सैमसंग तक देखें लिस्ट
Upcoming Smartphone 2023 : 2023 में आने वाले टॉप स्मार्टफोन्स की सूची हम आपको बताने जा रहें हैं।;
Top Upcoming Smartphones 2023 : दिसंबर के महीने की शुरुआत के साथ ही 2022 अपने अंतिम दिनों की ओर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। यह साल स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग के लिए बढ़िया साल रहा है। जिसमें कई बड़ी लॉन्चिंग हुई हैं। लेकिन आज हम आपको आगामी वर्ष में लांच होने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स (2023 Upcoming Smartphones) से अवगत कराने वाले हैं।
1. Vivo X90 Pro Plus
वीवो कम्पनी 2023 में अपनी X सीरीज के नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन को लांच करने वाली है। जो की शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ देखने को मिलने वाला है। यह डिवाइस Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर संचालित होने वाला है।
2. Galaxy Z Fold5
सैमसंग कम्पनी ने इस साल अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold4 को लॉन्च किया था, जो की काफी ज्यादा पॉपुलर रहा है। और इसकी ग्लोबली रिकार्ड तोड़ बिक्री भी हुई है। अतः 2023 में इस स्मार्टफोन की अगली सीरीज Galaxy Z Fold5 को कम्पनी लांच करेगी।
3. Xiaomi 13 Series
खैर शाओमी अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 13 Series को लांच करेगी। जिसमें दो स्मार्टफोन लांच होंगे, Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Pro. जो की 50MP Sony IMX989 सेंसर के साथ आ सकता है। Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आएगा।
4. Samsung Galaxy S23 Series
साल 2023 के मोस्ट अवेटेड फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से एक है Samsung Galaxy S23 Series है। और लगभग अन्य Upcoming Flagship Smartphones की तरह ही यह भी Snapdragon 8 Gen 2 के साथ लांच होगा।
5. iPhone 15
अगले साल जिस स्मार्टफोन के लिए लोग पलके बिछाये बैठें होंगे, और काफी ज्यादा एक्साइटेड है. वह है iPhone 15 सीरीज यह फोन में A17 बायोनिक चिप, पेरिस्कोप जूम लेंस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे अपग्रेड्स के साथ लांच होगा।