MI के इस धांसू Smartphone में मिल रही है 12 हजार तक की छूट
Amazon में MI 11 Lite Smartphone में 12 हजार 250 रूपए तक की छूट मिल रही है.;
Amazon में फेस्टिव सीजन सेल से पहले बड़े-बड़े ऑफर्स लेकर आई है. MI 11 Lite Smartphone में एक्सचेंज के साथ 12,225 रूपए तक की छूट दी जा रही है.
8GB RAM और 128GB Storage वाले Xiaomi 11 Lite Smartphone की कीमत 25,990 रूपए है. सेल में यह 23,994 रूपए में मिल रहा है. जबकि एक्सचेंज के साथ में इसमें 12,225 रुपए तक की छूट दी जा रही है. (प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी एवं खरीदने के लिए यहां क्लिक करें)
स्पेसिफिकेशन
- 8GB RAM | 128 GB ROM | Expandable Upto 512 GB
- 16.64 cm (6.55 inch) Full HD+ Display
- 64MP + 8MP + 5MP | 16MP Front Camera
- 4250 mAh Li-Polymer Battery
- Qualcomm Snapdragon 732G Processor
एडिशनल ऑफर्स
अमेज़न से Xiaomi 11 Lite Smartphone की खरीदी या EMI पर प्राइम मेंबर्स के लिए Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के साथ 5% कैशबैक (Cashback) और अन्य क्रेडिट कार्ड्स के लिए 3% तक का कैशबैक दिया जा रहा है.