Uninor Sim Online Booking 2023: सिम बुकिंग शुरू, मात्र ₹10 रुपए के रिचार्ज में जीवनभर चलेगा नंबर? यहां जाने Full Info
Uninor Sim Online Booking 2023: मात्र ₹10 रुपए के रिचार्ज में जीवनभर चलेगा नंबर.;
Uninor Sim Online Booking 2023: JIO, Airtel, VI जैसी दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों का दबदबा इन दिनों भारत देश में है. बता दे की इन सभी टेलीकॉम कंपनी को मात देने के लिए के छक्के छुड़ाने के लिए Uninor कंपनी देश के बाजार में उतरने जा रही है. यदि आप Uninor में 10 रुपए का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको 10 रुपए का Lifetime Talktime मिलेगा।
Uninor एक ऐसी कंपनी भी है जो यूजर्स को तगड़ा रिचार्ज प्लान दे रही है. इस प्लान में आपका नंबर हमेशा चलेगा. मिली जानकारी के मुताबिक Uninor ने कुछ समय पहले ही आंध्र प्रदेश के यूजर्स को ये सुविधा देना शुरू किया है.
Uninor Sim Postpaid Recharge Plan || Uninor Sim Prepaid Recharge Plan
Uninor में यदि आप 10 रुपए का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको 10 रुपए का Lifetime Talktime मिलेगा। 20 रुपए के रिचार्ज पर 20 रुपए, 30 के रिचार्ज पर 30 का, 50 रुपए के रिचार्ज पर 50 रुपए का Talktime मिलने वाला है। इन सभी रिचार्ज की खासियत है कि इनकी कोई वैलिडिटी नहीं है। यानी एक बार ये रिचार्ज करवाने के बाद आपके नंबर में ये हमेशा मौजूद रहेंगे।
Uninor Sim Online Booking || Uninor Sim Online Booking Kaise Kare
Uninor का कहना था कि वह 2023 से आंध्र प्रदेश में अपने पैर पसारना शुरू कर दी है. और इसलिए इनकी शुरुआत की गई थी। धीरे धीरे पूरे भारत में अपने पैर पसारने की तैयारी Uninor Sim के द्वारा की जा रही है. कंपनी ने आंध्र प्रदेश में कम हो रहे यूजर्स को बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्लान की शुरुआत की थी। अब ये सबसे ज्यादा बिकने वाले प्लान्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।