Ulefone Rugged Smartphone: मार्केट में लांच हुआ तबाही स्मार्टफोन, आंधी-पानी, आग भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी इस लग्जरी फ़ोन का

Ulefone Rugged Smartphone: Ulephone ने अपना बजट कीमत में काफी धांसू लांच कर दिया है।

Update: 2022-10-26 08:09 GMT

Ulefone Rugged Smartphone Specifications, Price And Features :  हैंडसेट निर्माता कम्पनी Ulephone ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन बजट के अंदर लांच कर दिया है। जिसका नाम कम्पनी ने Ulefone Armor 17 Pro दिया है। Ulefone अपने मजबूत और टिकाऊ स्मार्टफ़ोन लांच करने के लिए फेमस है। और यह नए तेजी से फेमस हो रहे ब्रांडो में से एक है। साथ ही कम्पनी ने इसे अपना लग्जरी रग्ड स्मार्टफोन बताया है। तो आइये जानते हैं इस फ़ोन में कितना दम है या केवल दावे ही हैं;

Ulefone Armor 17 Pro Specifications

Ulefone Armor 17 Pro Display : 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच का LCD डिस्प्ले है.जो की FHD + रिजॉल्यूशन के साथ आता है।  

Ulefone Armor 17 Pro Camera : फोटोज के लिए इसके रीयर में 108MP प्राइमरी कैमेरा दिया गया है जिसमें सैमसंग ISOCELL HM2 सेंसर है जिसे Ulefone के नाइट विजन सेंसर के साथ जोड़ा गया है. 

Ulefone Armor 17 Pro Ram And Storage : यह स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। 

Ulefone Armor 17 Pro Processor : स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो जी 99 है, जो की 6 nm पर बेस्ड है। 

Ulefone Armor 17 Pro Battery :  डिवाइस में 5,380mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। जिसमें 66W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग तक दी गई है। 

Ulefone Armor 17 Pro Features : Ulephone ने इसे Rugged Device बताया है जो की सैन्य ग्रेड के सुरक्षा रेटिंग वाले उपकरण होते हैं।  

Ulefone Armor 17 Pro Price : इस स्मार्टफोन की कीमत मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय करंसी में लगभग 42 हजार रूपए के करीब होगी।  

Tags:    

Similar News