Train Tatkal Ticket Booking Time: 2024 में जाने तत्काल टिकट से जुड़े नए नियम, बुकिंग से पहले जान लें...

tatkal ticket booking time, tatkal train booking time, tatkal ticket booking: 2024 में रेलवे समेत कई नियमो में बदलाव हुए है.

Update: 2024-09-05 06:32 GMT

Train Tatkal Ticket Booking Time: 2024 में रेलवे समेत कई नियमो में बदलाव हुए है. ये पहली बार नहीं है ऐसा कई बार हुआ जब रेलवे ने अपने तत्काल टिकट से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. यदि आपका भी ट्रैन में आना जाना है और आप हमेशा तत्काल टिकट बुक कराते है तो इसके पहले आपको सारी जानकारी होना बेहद जरूरी है. आज के लेख में हम आपको ट्रैन तत्काल टिकट के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे है.

जैसा की आप लोग जानते है की Train Tatkal Ticket को आप IRCTC की वेबसाइट से घर बैठे बुक कर सकते है. यही नहीं इसके साथ ही भारतीय रेलवे के देशभर में बने पैसेंजर रिजर्वेशन सेंटर बनाये गया है जहां आप जाकर बुकिंग कर सकते है.

बताते चले की गूगल में इन दिनों ट्रेन तत्काल बुकिंग को लेकर कई तरह के कीवर्ड्स ट्रेंड्स कर रहे है. जैसा की train tatkal ticket booking time, train tatkal ticket booking time hindi, tatkal ticket booking time, tatkal train booking time, tatkal ticket booking, Train tatkal ticket booking time calculator, Train tatkal ticket booking time irctc, Tatkal ticket booking time online for sleeper class, Tomorrow Tatkal ticket booking time, Premium Tatkal booking time, Tatkal ticket booking online, IRCTC Tatkal booking, Tatkal ticket price सर्च हो रहे है.

ये है train tatkal ticket booking time

तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होगी और नियमों के मुताबिक एक आईडी और एक ही आईपी एड्रेस से अधिकतम दो टिकट ही बुक हो सकती हैं।

-तत्काल बुकिंग शुरू होने के आधे घंटे तक रजिस्टर्ड एजेंट बुकिंग नहीं करा सकते हैं। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि एजेंट बड़ी संख्या में टिकट बुकिंग न करवा पाएं।

- फ्रॉड बुकिंग रोकने के लिए कैप्चा कोड अनिवार्य कर दिया गया है। लॉगिन या रजिस्ट्रेशन के लिए कैप्चा कोड डालना होगा।

- इंटरनेट बैंकिंग से भुगतान करने के लिए ओटीपी अनिवार्य है।

Tags:    

Similar News