6000 mAh बैटरी के साथ आने वाले टॉप 3 स्मार्टफोन, जानें बढ़िया फीचर्स

6000mah Battery Smartphone : अगर आपका भी सारा काम स्मार्टफोन पर होता है, तो आपके लिए ये Big Battery वाले Smartphone सही रहेंगे।;

Update: 2022-11-13 06:30 GMT

6000mah Battery Smartphones : अगर आपके भी सारे काम स्मार्टफोन से ही होते हैं और आप भी एक ऐसा स्मार्टफोन लेना चाहते हैं जो की बड़ी बैटरी के साथ ही बढियां फीचर्स के साथ भी आता हो तो हम आज ऐसे ही 3 Big Battery Smartphones के बारे में बताने जा रहें हैं, जो की 6000mah की Massive Battery के साथ आते हैं और उनकी बैटरी काफी लॉन्गलास्टिंग भी रहती हैं जिन्हे आप सिंगल चार्ज में दो दिनों तक भी चला सकते हैं।

Top 3 6000mah Battery Smartphones

1. Realme Narzo 30a



रियलमी का यह स्मार्टफोन जिसकी स्क्रीन का साइज 6.51 इंच का मिलता है, परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक का हीलिओ G85 चिपसेट दिया गया है। जो की एक गेमिंग चिपसेट है, फोटोग्राफी के लिए 13MP+2MP का डुअल रियर कैमेरा सेटअप दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का कैमेरा है. इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000 mah की बैटरी दी गई है। 

2. Infinix Hot 10 Play



दूसरा स्मार्टफोन इंफीनिक्स की ओर से है जिसका प्रोसेसर मीडियाटेक का हीलिओ G35 है। 6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले है यह स्मार्टफोन Under 10k आता है। कम कीमत में आने के बावजूद यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB चिपसेट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mah की बिग बैटरी दी गई है। 

3. Motorola G10 Power



बात करें स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की तो इस स्मार्टफोन में 6.51 इंच का डिस्प्ले मिलता है, परफॉमेंस के लिए इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर मिलता है, वहीं इस स्मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो 6000mah की दमदार बैटरी मिलती है। यह स्मार्टफोन 10 से 11 हजार रूपए की कीमत वाला स्मार्टफोन है। 

Tags:    

Similar News