इस Waterproof स्मार्टफोन ने अपने सिम्पल डिजाइन से लोगों को किया दीवाना, जानें फीचर्स
ZTE Libero 5G III Deatails : स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी ZTE ने धांसू फीचर्स के साथ सिंपल डिजाइन वाला स्मार्टफोन लांच किया है।;
ZTE Libero 5G 3 Specifications And Features : स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ZTE ने अपना धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन लांच कर दिया है। जो की ZTE Libero 5G 2 का नेक्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन है। हालांकि इस स्मार्टफोन को अभी केवल जापान में ही लांच किया गया है। जिसके फीचर्स और डिजाइन के बारे में जानेंगे। तो आइये जानते हैं ZTE Libero 5G 3 Specifications और Features के बारे में।
ZTE Libero 5G 3 Specifications
- ZTE Libero 5G 3 Design : इस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी ज्यादा सिंपल और अट्रैक्टिव है, जो की फ्लैट डिजाइन में आता है। इसे तीन कलर वेरिएंट्स में लांच किया गया है- पर्पल, व्हाइट और ब्लैक में अवेलेबल है। यह स्मार्टफोन वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ स्लीक बॉडी के साथ आता है।
- ZTE Libero 5G 3 Display : 6.67-इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है. फोन के सेंटर में पंच होल भी मिलता है. इसके अलावा स्क्रीन में 2400 x 1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन मिलता है. साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.
- ZTE Libero 5G 3 Chipset : परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ आता है।
- ZTE Libero 5G 3 Ram And Storage : मल्टीटास्किंग के लिए 4GB RAM+64GB स्टोरेज दिया गया है।
- ZTE Libero 5G 3 Camera : फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमेरा सेटअप दिया गया है। 13MP, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है।
- ZTE Libero 5G 3 Battery : स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4,120mAh की बैटरी दी गई है.
- ZTE Libero 5G 3 Price : हालांकि इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलाशा नहीं हुआ है। लेकिन भारत में यह 14,878 रूपए की कीमत में लांच हो सकता है।