Data Security: ये USB केबल है बड़े काम का, आपके लैपटॉप के डेटा चोरी से बचाये

एक छोटा USB केबल जो आपके डेटा की सुरक्षा करेगा और इसे गलत हाथों में जाने से बचाएगा।

Update: 2021-12-22 21:30 GMT

Data Security: बहुत से लोग अपने लैपटॉप (Laptop) में पर्सनल और प्रोफेशनल डेटा (Data) रखते है। लेकिन क्या हो अगर आपका डेटा गलत हाथों में चला जाए? न सिर्फ आपको नुकसान होगा बल्कि आपकी प्राइवेसी के लिए भी खतरा हो सकता है। लेकिन आ चुका है एक छोटा USB केबल जो आपके डेटा की सुरक्षा करेगा और इसे गलत हाथों में जाने से बचाएगा। यही नहीं यदि आपका लैपटॉप कोई चोरी भी कर ले, तब भी चोरों के हाथ कुछ भी नहीं लगेगा। जी हां! बस्किल कंपनी (Buskill company) ने डेवलप किया है एक कस्टम USB केबल को, इस यूएसबी का प्रमुख काम है लैपटॉप चोरी होने पर भी आपके डेटा की सुरक्षा करना।

क्या कहना है कम्पनी का? (What about the company?)

माइकल अल्टफील्ड (Michael Altfield) जो बसकिल कम्पनी (Buskill company) के फाउंडर है, ने कहा, ''ज्यादातर लोग अपने सीक्रेट डेटा को हैंडल नहीं कर पाते और उन्हें इस बात को डर रहता है कि कही डेटा लीक न हो जाए। लेकिन मैंने बास्किल को इसी जोखिम के लिए डिज़ाइन किया है।" ध्यान रखे कि Windows और macOS पर, केबल को डिस्कनेक्ट करने से आपका डिवाइस लॉक हो जाएगा। जबकि ये केबल लिनक्स डिवाइस पर डेटा को क्रिप्टोग्राफ़िक बनाएगा।

खास तौर पर इन लोगो के लिए डिजाइन किया गया है यह केबल (This cable has been specially designed for these people)

कम्पनी (Company) की तरफ से यह स्पष्ट किया गया कि बस्कील केबल एक्टिविस्ट, जर्नलिस्ट, और ह्यूमन राइट्स के कार्यकर्ताओं (Human rights activists) के लिए खास तौर पर बनाया गया है। आपको बता दें कि इन प्रोफेशन में ही ज्यादा गोपनीय डेटा का उपयोग किया जाता हैं। इतना ही नहीं अगर आप भी क्रिप्टो ट्रेडिंग करते हैं तो ये केबल आपके काम का भी है।

क्या है कीमत? (What is the price?)

अगर यूएसबी डेटा केबल के कीमत की बात करे तो ये 59 डॉलर है यानी करीब 4,484 रुपए है।

कैसे काम करता है ये यूएसबी केबल (How does this USB cable work?)

मान लीजिए कि यदि कोई आपका लैपटॉप चोरी कर लेता है तो जैसे ही वो लैपटॉप से यूएसबी केबल (USB cable) को निकलेगा बस उसी समय से यह केबल काम करना शुरू कर देगा। एक बार केबल निकालने पर ये यूएसबी एक सिक्यॉरिटी प्रोग्राम (Security program) को एक्टिवेट कर देगा, जो तुरंत ही लैपटॉप के सारे डेटा को क्रिप्टोग्राफ़िक (एनक्रिप्ट करना) बना देगा। आपको बता दे कि यह केबल Windows, Linux, और macOS पर चलने वाले लैपटॉप के लिए सपोर्टेब्ल है।

Tags:    

Similar News