Redmi 8 को पछाड़ Samsung का ये Smartphone बना भारतीयों की पहली पसंद

Smartphone कंपनी Redmi ने काफी वर्षों तक भारतीय स्मार्टफोन के बाजार में अपनी बादशाहत बरकरार रखी। लेकिन इस बार उसे Samsung ने पछाड़ दिया।;

Update: 2021-02-16 06:22 GMT

Gadget Desk: चीन की Smartphone कंपनी Redmi ने काफी वर्षों तक भारतीय स्मार्टफोन के बाजार में अपनी बादशाहत बरकरार रखी। लेकिन इस बार उसे Samsung ने पछाड़ दिया। Samsung A51 भारतीयों की पहली पसंद बन गया है।

सैमसंग का A सीरीज स्मार्टफोन भारत सहित दूसरे देशों में भी काफी पॉपुलर हुआ है. रिसर्च फर्म स्ट्रैटिजी अनालिटिस्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग का Galaxy A51 स्मार्टफोन 2020 की पहली तिमाही में दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिका है.

सावधान! आपका पर्सनल डाटा चुरा रहें हैं 4 हज़ार से अधिक Android Apps

आपको बता दें कि Galaxy A51 ने बिक्री के मामले में Redmi 8 को इस पीछे छोड़ दिया है. इतना ही नहीं 2020 की पहली तिमाही में दुनिया भर में बेचे गए Top-6 स्मार्टफोन्स की लिस्ट में सैमसंग के 4 स्मार्टफोन्स हैं.

स्ट्रैटिजी अनालिटिक्स के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर नील मॉस्टन ने कहा है, 'एंड्रॉयड सेग्मेंट में सैमसंग ने ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में टॉप 6 में से 4 पर कब्जा जमाया है, ये डेटा Q1 2020 का है. जबकि शाओमी के दो स्मार्टफोन्स इस लिस्ट में हैं.'

सैमसंग Galaxy A51 4G इस तिमाही में ग्लोबल 2.3% शेयर के साथ नंबर-1 पर है. एशिया और योरोप रीजन में सैमसंग काफी पॉॉपुलर है. Redmi 8 दूसरे नंबर पर है और Q1 2020 में मार्केट शेयर 1.9% का है. भारत और चीन में शाओमी के स्मार्टफोन काफी पॉपुलर है.

ये हैं टॉप-10 बेस्ट कैमरा वाले स्मार्टफोन | Top 10 Best Camera Smartphones

इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इस तिमाही में ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट बढ़ कर 275 मिलियन हो गई है. दुनिया भर में टोटल स्मार्टफोन शिपमेंट में एंड्रॉयड स्मार्टफोन का शेयर 86% है.

गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय मार्केट में कीमतें बढ़ी हैं. इसकी वजह बढ़ी हुई जीएसटी और कोरोना वायरस आउटब्रेक दोनों ही हैं. भारत और चीन में सप्लाई चेन प्रभावित हो रहे हैं, इस वजह से आने वाले समय में कहना मुश्किल है कि कीमतें बढ़ेंगी या फोन सस्ते होंगे.

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: 

Similar News