Samsung का यह स्मार्टफोन सबकी नींदे उड़ा देगा, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Samsung Galaxy F14 Specifications : सैमसंग जल्द ही अपनी F Series के स्मार्टफोन को लांच करने जा रहा है।;

Update: 2022-12-25 11:20 GMT

Samsung Galaxy F14 Specifications : सैमसंग जल्द ही अपनी F Series के स्मार्टफोन को लांच करने जा रहा है। इस स्मार्टफोन का नाम Galaxy F14 है। Samsung का  यह अपकमिंग स्मार्टफोन (Samsung Upcoming Smartphone) काफी ज्यादा दमदार बैटरी के साथ लांच होगा। वहीं Galaxy F14 को सबसे पहले BIS की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जहां इस स्मार्टफोन को मॉडल नंबर SM-E146B/DS के साथ लिस्ट किया गया है। जिसके बाद इससे जुड़ी कई जानकारियां भी सामने आई हैं और उसी के मुताबिक हम आपको Galaxy F14 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने वाले हैं। 

Samsung Galaxy F14 Specifications

Samsung Galaxy F14 Display

6.6-इंच का LCD डिस्प्ले जो की FHD+ रिजॉल्यूशन के साथ में आएगा 

Samsung Galaxy F14 Chipset

परफॉर्मेंस के लिए इस डिवाइस में Exynos 850 चिपसेट दिया जायेगा। 

Samsung Galaxy F14 Ram And Storage

मल्टीटास्किंग के लिए इस स्मार्टफोन में 4GB RAM और 128GB का स्टोरेज मिलने वाला है। 

Samsung Galaxy F14 Camera

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन के रियर में क्वाड सेटअप होगा। जिसका सेटअप 48 MP + 8 MP + 5 MP + 2 MP का होगा। सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सेल का स्नैपर दिया जायेगा। 

Samsung Galaxy F14 Battery 

इस डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mah की बैटरी होगी है, जिसके साथ में 15 वाट की चार्जिंग का सपोर्ट मिलने वाला है।

Samsung Galaxy F14 Price

हालांकि कम्पनी के द्वारा इस स्मार्टफोन के फीचर्स और कीमत को लेकर किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है, फिर भी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन 22,690 रूपए की कीमत में लांच हो सकता है। 

Tags:    

Similar News