मात्र 200 रूपए में मच्छरों को खत्म करेगा ये Lamp, आज ही खरीद ले
Mosquito Killer Lamp: मार्केट में हाल ही में एक छोटकू Lamp उतारा गया है. जो मच्छरों को जड़ से खत्म कर देगा.;
Mosquito Killer Lamp Price In India: देश में इन दोनों बारिश का मौसम शुरू हो चुका है. इस बीच घर मैं मच्छरों का जमावड़ा भी तेजी से होने लगा है. मच्छरों (Mosquito) से छुटकारा पाने के लिए हम कई तरह की कीटनाशक चीजों का उपयोग करते हैं. बारिश के मौसम में कवाईल, और मॉस्किटो किलर भी बेअसर हो जाते हैं. अगर आप भी अपने घर में आ रहे हैं मच्छरों (Mosquito In Home)से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसा चीज बताने के बारे हैं जिससे मच्छर जड़ से खत्म हो जाएंगे।
बता दे की मच्छरों से निपटने के लिए बाजार में लाया गया है. इसे मात्र मॉस्किटो किलर लैंप (Mosquito Killer Lamp) भी कहते हैं. इस लैंप की मांग तेजी से बाजार में बढ़ती जा रही है. स्टाइलिस्ट डिजाइन के साथ ये मॉस्किटो किलर लैंप बाजार में उपलब्ध है.
बताया जाता है कि 20 स्क्वायर मीटर तक की दूरी से उड़ रहे मच्छरों को या भीतर खींच लेता है. इस लैंप में नीली कलर की लाइट होती है जो मच्छरों को अपनी तरफ खींच लेती है.
Mosquito Killer Lamp Price
मॉस्किटो किलर लैंप आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगा। धीरे धीरे यह लैंप लोगों की घर की शान बनता जा रहा है. साथ ही मच्छरों का नाश भी करने में उत्तम है. यह लैंप आपको बाजार में ₹199 में मिल जाएगा। घर के कमरे में मौजूद एक एक मच्छर को यह अपनी तरफ खींच लेगा और जब मरे हुए मच्छर इकट्ठा हो जाए तो आप उन्हें कचरे के डब्बे में डाल सकते हैं.
इस किलर लैंप की एक खासियत यह भी है कि यह देखने में बेहद सुंदर है. जो आपके बेडरूम और ऑफिस में मौजूद और चीजों से बेहद शानदार दिखेगी। साथ ही इसका प्रकाश आपके घर को भव्य कर देगा।