फिर से लौट आया ये खतरनाक Virus, एक झटके में Account करता है खाली और पर्सनल जानकारी चुराता है, पढ़ लीजिए नहीं होगा पछतावा
3 साल पहले आया एक खतरनाक Virus जो आपका डाटा सहित Account करता है खाली। आपको बता दे की इस वायरस का नाम मैलवेयर अक्टूबर 2017 में स्पॉट किया गया था, जब इससे जापान और साउथ कोरिया के लोगों को निशाना बनाया था. ये वायरस Smishing या SMS-फिशिंग अटैक के ज़रिए यूज़र्स को निशाना बना रहा है. ये वायरस इतना खतरनाक है कि ये परमिशन लेकर फोन पर आने वाले मैसेज पढ़ सकता है
सरकार ने ऐसे ऐप से दूर रहने को कहा है ये मैसेज के जरिये निशाना बनाता है. आपको बता दे की ये ये यूज़र्स को एक SMS भेजता है जो उन्हें एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहता है.
करोड़ों ऐक्टिव स्मार्टफोन यूजर्स के लिए बुरी खबर, अब महंगे होंगे रिचार्ज प्लान, पढ़िए जरूरी खबर
कोरोना काल में घाटे में चल रही कंपनी अब रिचार्ज प्लान महंगे करने जा रही है जिससे भारत के करोडो ऐक्टिव स्मार्टफोन यूजर्स को धक्का लगा है. आपको बता दे की अगले 12 से 18 महीने में दो बार रिचार्ज प्लान महंगे किए जा सकते हैं। सभी कंपनी ने अब तय कर लिए है कि जल्द ही रिचार्ज प्लान बढ़ाया जायेगा।
कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान कंपनियों के सामने अचानक आईं चुनौतियों के चलते टैरिफ प्लान्स महंगे करना अब मजबूरी बन गया है। अगले छह महीने में एक बार कंपनियां अपने रिचार्ज महंगे करेंगी और ऐसा करना मार्केट में उनके स्टेबल बनने के लिए जरूरी हो चुका है।